2011-08-25 16:28:14

मेक्सिको में धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय के अवशेष (उनका रक्त) की यात्रा


मेक्सिको सिटी मेक्सिको 25 अगस्त 2011 (जेनित) धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय के अवशेष (उनका रक्त) मेक्सिको में पाँच माह की यात्रा पर है। इसका स्वागत देश में इस आशा के साथ किया जा रहा है ताकि उनकी प्रार्थना से मेक्सिको में शांति आये जो मादक ड्रग संबंधी हिंसा से पीडित है। दिसम्बर माह तक मेक्सिको के 90 धर्मप्रांतों में धन्य संत पापा के अवशेष को ले जाया जायेगा।

संत पापा के अवशेष की उपस्थिति ने देश भर में बड़े उम्मीदों को जगाया है। मेक्सिको के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल नोरबेरतो रिवेरा कारेरा ने महाधर्मप्रांत के सब विश्वासियो का आह्वान किया है कि वे अवशेष की वंदना के लिए आयें जो रोम से लायी गयी है तथा रविवार तक बासिलिका ओफ ग्वादावलुपे में रखी जाएगी और फिर 5 से 8 सितम्बर तक मेक्सिको सिटी के कैथीड्रल में रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि मेक्सिको में शांति बंधुत्व और सौहार्द के वातावरण को वापस लाने में धन्य जोन पौल द्वितीय की मध्यस्थता की याचना करने का अवसर है।

धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय के अवशेष में उनके रक्त का नमूना है। मेक्सिको इस अवशेष को पानेवाला पहला देश है। धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय की मृत्यु के बाद उनके शरीर को बक्से में बंद कर दफन कर दिया गया था तथा इनके शरीर से किसी अन्य प्रकार के अवशेष को नहीं रखा गया है।

कार्डिनल रिवेरा ने धन्य संत पापा जौन पौल द्वितीय के अवशेष या रेलिक को मेक्सिको लाये जाने को देश के लिए गौरव बताते हुए कहा इसकी गहन आध्यात्मिक सार्थकता है। हमारी मातृभूमि के प्रति धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय का स्नेह सदैव रहा था। उन्होंने पाँच अवसरों पर मेक्सिको की यात्राएँ की थीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.