2011-08-22 16:27:46

विश्व युवा दिवस के स्वयंसेवकों के लिए संत पापा का संदेश


मैडरिड, 22 अगस्त सन् 2011 (सेदोक): स्पेन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की चार दिवसीय 20 वीं प्रेरितिक यात्रा 21 अगस्त को समाप्त हुई।
उन्होंने रविवार 21 अगस्त को मैडरिड के "क्वात्रो वियेन्तोस" हवाई अड्डे पर ख्रीस्तयाग अर्पित कर विश्व युवा दिवस का विधिवत समापन किया। इस समारोह के बाद उन्होंने न्यू फियेरा दि मैड्रिड में विश्व युवा दिवस समारोह के स्वयंसेवकों को सम्बोधित कर उनके अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

संत पापा ने कहा- इस अविस्मरणीय विश्व युवा दिवस समारोह का समापन निकट आ रहा है मैं रोम लौटने से पूर्व आप सबको निजी रूप से आपकी अनमोल सहायता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। आपकी सहायता के लिए धन्यवाद युवा तीर्थयात्रियों ने आतिथ्य सत्कार का आनन्द उठाया तथा हर प्रकार की उन्हें सहायता मिली। आपकी सेवा ने विश्व युवा दिवस को सहृदयता, मित्रता और पड़ोसी परवाह की छवि प्रदान की। आपने न केवल तीर्थयात्रियों लेकिन पोप के लिए भी बहुत ध्यानपूर्वक सेवा की। मेरे हर कार्यक्रम में आप उपस्थित थे कुछ प्रत्यक्ष और कुछ प्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे थे ताकि हर कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हों। इन दिनों की तैयारी के लिए किये गये हर प्रयास का मैं उल्लेख करना चाहूँगा।

संत पापा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। काम और प्रार्थना द्वारा इस विश्व युवा दिवस को भव्य और रंगीन बनाया। आपकी समर्पित सेवा के लिए धन्यवाद। आपके प्यार के इस महान चिह्न के लिए मैं आभारी हूँ। मुझे विश्वास है कि स्वयंसेवक के रूप में आपके अनुभव से आप अपने मसीही जीवन में समृद्ध हुए हैं कि यह अंत में प्यार करने की सेवा है। प्यार करने का अर्थ सेवा करना है और सेवा प्यार को बढ़ाता है।

संत पापा ने कहा कि विश्व युवा दिवस के लिए आपका योगदान मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ फलों में से एक है। प्रभु इन दिनों के अनुभवों को मसीही सदगुणों जैसे- धैर्य, नम्रता, आत्मदान की खुशी तथा ईश्वर की इच्छा के प्रति तत्परता में बढ़ने का एक स्रोत बनाये। सदस्य के योगदान से कलीसिया समृद्ध हुई है। आप अपने दैनिक जीवन को जीने के लिए वापस जाते हैं, मेरा अनुरोध है कि आप इन दिनों के आनन्दपूर्ण अनुभवों को अपने दिल में बनाये रखें तथा ईश्वर और दूसरों के लिए स्वयं को देने के अनुभव में प्रतिदिन बढ़ते जायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.