2011-08-22 12:43:24

पटना में मदर तेरेसा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव


पटना, 22 अगस्त, 2011(कैथन्यूज़) ‘सिगनिस’ (SIGNIS) और आसरा (AASRA) के संयुक्त प्रयासों से 2 से 5 सितंबर तक धन्य मदर तेरेसा के जन्म की सौवीं वर्षगाँठ समारोह की समाप्ति पर मदर तेरेसा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (एमचीआईएफएफ) का आयोजन पटना में किया गया है। इसमें धन्य मदर तेरेसा के फ़िल्मों का प्रदर्शन सात विभिन्न स्थानों में किया गया है।
‘आसरा’ चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर पादर क्रिशनर ने कहा कि " यह फिल्म महोत्सव के आयोजन के पीछे दो बातों को ध्यान में रखा गया है धन्य मदर तेरेसा की सौवी वर्षगाँठ और आम नागरिकों का मदर तेरेसा की जन्मसदी मनाने की पहल।"
उन्होंने बताया कि " इसके द्वारा धन्य मदर तेरेसा के संदेशों को उन युवाओं तक पहुँचाया जा सकेगा जिन्होंने कभी भी उनके बारे में नहीं सुना है।"
फिल्म महोत्सव में धन्य मदर तेरेसा जीवन के संबंध में उन वृत्तचित्रों, फ़ीचर और अनीमेशन फिल्मों को शामिल किया गया है जिनका निर्माण इटली, अमेरका, फ्रांस और अन्य देशों में हुआ है।
फिल्मों के प्रदर्शन के लिये जिन स्थानों का चयन किया गया है वे हैं - गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्टस् एंड क्राप्टस् पटना, वीमेन्स कॉलेज, होली फामेली हॉस्पीटल और 6 अन्य स्कूल जहाँ करीब 10 हज़ार दर्शक इससे लाभान्वित हो पायेंगे।
वाई. एम. सी. ए. के सचिव क्रिस्टफर बैकमन्न ने कहा कि फ़िल्म उत्सव से लोग मदर तेरेसा के जीवन से प्रेरणा पायेंगे और दूसरों के प्रति संवेदनशील होंगे और एक-दूसरे की मदद करेंगे।
ग़ौरतलब है कि फ़िल्म महोत्सव का आयोजन उस शहर पटना में हो रहा है जहाँ से मदर तेरेसा ने अपनी नर्सिंग का प्रशिक्षण सन् 1948 में प्राप्त कर अपना जीवन गरीबों और ज़रूरतमंदों के सेवार्थ समर्पित कर दिया था।
विदित हो कि इस फ़िल्म महोत्सव का आयोजन भारत के कोलकाता के बाद जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, मलेशिया. हॉंगकॉंग, मकाव, कम्बोडिया, वियेतना, थाईलैंड, पाकिस्तान, बाँगलादेश और मियामार आदि देशों के 50 से अधिक स्थानों किया जा चुका है।










All the contents on this site are copyrighted ©.