2011-08-22 12:44:40

धर्म-संबंधी झगड़े और अल्पसंख्यकों के प्रति हिंसा की वारदातों में वृद्धि


जकार्ता, 22 अगस्त, 2011(कैथन्यूज़) इंडोनेशिया के धर्माध्यक्षीय संगठन के अंतरधार्मिक मामलों के अधिकारी ने बताया कि " इस बात को स्वीकार किया जाना होगा कि विश्व में कई झगड़े धार्मिक विविधता को तूल देने के कारण बढ़े हैं। "

उक्त बातें की जानकारी स्थानीय समाचारपत्र ‘जकार्ता पोस्ट’ ने दी। इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फादर बेन्नी सुसेतयो ने कहा " कई झगड़े इसलिये गंभीर हो जाते हैं क्योंकि कानून को प्रभावपूर्ण तरीके से लागू नहीं किया जाता है।"

उधर इंडोनेशिया अवस्थित ‘सेतारा’ नामक ‘इंडोनिशिया इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रसी एंड पीस’ ने एक सर्वेक्षण में पाया है कि धर्म-संबंधी झगड़े और अल्पसंख्यकों के प्रति हिंसा की वारदातों में वृद्धि हुई है।

उन्होंने बताया कि जुलाई में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक 99 हिंसा के मामले सामने आये हैं जबकि सन् 2010 में केवल 94 मामले रिपोर्ट किये गये थे। ‘जकार्ता ग्लोब’ ने बताया कि पश्चिमी जावा के बोगोर के मेयर ने कहा है कि तमन यासमिन इंडोनेशियन क्रिश्चियन चर्च (जीकेआई) को नही खोला जायेगा क्योंकि यह जिस स्थान में अवस्थित है उसका नाम इस्लाम से जुड़ा है।

उधर गृह मंत्री गमावान फौजी ने शिकायत की है कि बोगोर के मेयर दियानी सुप्रीम कोर्ट और ओमबुडसमन कमीशन की बराबर अवहेलना करते रहते हैं।

चर्च प्रवक्ता बोना सिगालिंगिंग ने कहा कि मेयर दियानी के तर्क को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि शहर में कई मस्जिद, ईसाई नाम वाली सड़कों में बने हैं और कई चर्च भी मुस्लिम नाम वाले पथों में पहले से ही अवस्थित हैं।

उन्होंने बल देकर कहा कि कलीसिया किसी प्रकार के ऐसे आदेशों को नहीं मानेगी। लोग इस बात को जानें कि यहाँ समस्या है एक ऐसे व्यक्ति की जो अदालत और ‘ओमबुडसमन’ की बातों अवहेलना करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.