2011-08-22 12:45:51

ईसाई और मुस्लिम, पूर्व और पश्चिम, शांति स्थापना के लिये कार्य करें


किरकुक, 22 अगस्त, 2011 (एशियान्यूज़) ईराक के किरकुक के कालडियन महाधर्माध्यक्ष ने कहा है कि " ईसाई और मुस्लिम पूर्व और पश्चिम शांति स्थापना के लिये कार्य करें।"

उन्होंने का कि " रामदान जैसे पवित्र महीने में ईराक और सम्पूर्ण मध्यपूर्वी देशों से हिंसा के समाचार आ रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घरेलु युद्ध के बादल मँडरा रहे हैं।"

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि " किरकुक में बम से हमले के बाद पूरे ईराक में चर्च में हमलों की संख्या 52 हो गयी है।यह समय ईसाइयों के लिये चुनौती और पीड़ापूर्ण रहा है। फिर भी मैं अपने लोगों के साहस की सराहना करता हूँ।"

सीरिया में जहाँ कई ईराकी शरण लिये हुए हैं दंगे और हत्या की ख़बरें लगातार आ रहीं हैं। लोगों का पलायन जारी है, जो कैंसर की तरह फैलता जा रहा है जिससे काथलिक समुदाय दुःखी है।

उधर अब्राहम की धरती मध्यपूर्व तथा नबियों और येसु के देश में अशांति है। आज ज़रूरत है उस शांति कि जिसके लिये सारा विश्वा लालायित है।

आज इस बात की आवश्यकता है कि ईसाई और मुस्लिम और सद्इच्छा के लोग एक साथ कार्य करें और शांति स्थापना के लिये अपना योगदान दें ताकि हमारा तथा हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

महाधर्माध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि रामदान के महीने में जब मुस्लिम बलिदान का त्योहार ‘इद अल कबीर’ मनायेंगे शांति और वार्ता के मार्ग को अपनायेंगे और आपसी सद्बावना को सुदृढ़ कर पायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.