2011-08-21 12:54:50

रविवारीय देवदूत प्रार्थना के पूर्व दिया गया संत पापा का संदेश
कूवात्रोस वियेन्तोस
मैडरिड, 21 अगस्त, 2011


प्यारे मित्रो,
अब समय आ गया है कि आप अपने घर वापस जायें। आपके मित्र आपसे जानना चाहेंगे कि इस भव्य शहर मैडरिड में विश्व के तमाम युवाओं और संत पापा के साथ मिलने के बाद आपमें क्या परिवर्तन आया है।

मैं आपलोगों को आमंत्रित करता हूँ कि ख्रीस्तीय जीवन का साहसपूर्वक साक्ष्य दीजिये। मैं विश्वास करता हूँ कि आप नये ख्रीस्तीय ख़मीर की तरह कलीसिया में एक ताकत बन कर उभरेंगे और कई लोगों के दिलों को प्रभावित करेंगे।

आपके यहाँ प्रवास के दौरान घर में जो लोग आपका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे उन्हें मेरा प्यार दीजिये, विशेष कर के उन्हें यहाँ आने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ. उन्हें जिन समुदायों के आप प्रतिनिधि है और निश्चय ही अपने परिवार के सदस्यों को।

मैं इस बात को बताना चाहता हूँ कि इतने सारे धर्माध्यक्षों और पुरोहितों की उपस्थिति से मैं बहुत प्रभावित हूँ। मैं उन्हें दिल की गहराई से धन्यवाद देता हूँ और उन्हें इस बात के लिये प्रोत्साहन देना चाहता हूँ वे युवाओं के साथ अपने कार्यों को पूरे उत्साह और समर्पण के साथ जारी रखें।

मैं आपलोगों को माता मरिया सुसमाचार प्रचार का महारानी, युवाओं की नयी माँ के चरणों में सौंप देता हूँ। बाराजास हवाईअड्डे में हुए दुर्घटना की तीसरी वर्षगाँठ पर मैं उनकी भी याद करता हूँ जिन्होंने अपनी जानें गवाँयी। मैं उनके परिवार के दुःखी सदस्यों के प्रति अपनी आध्यात्मिक समीपता और ईश्वरीय ढाढ़स की कामना करता हूँ।

अन्त में मैं इस बात की घोषणा करता हूँ कि अगला विश्व युवा दिवस सन् 2013 में ब्राजील के रियो दे जनेरियो में आयोजित किया जायेगा।

इसके पहले कि हम यहाँ से प्रस्थान करें और जब स्पेन के युवा ‘विश्व युवा दिवस क्रूस’ को ब्राजील के युवाओं को प्रदान करें मैं आप लोगों से कहना चाहता हूँ कि आप संत पीटर के उत्तराधिकारी के समान ख्रीस्त के प्रेम और ज्ञान का प्रचार पूरी दुनिया में करें।

येसु चाहते हैं कि आप 21वीं सदी के उसके आनन्द के प्रेरित और संदेशवाहक बनें।
आप जब वापस जाते हैं तो आप येसु के प्रेम का सुसमाचार घर लेते जायें।

येसु में अपना ध्यान केंद्रित करें, सुसमाचार को गहराई से जानें और सौ गुणा फल लायें।
ईश्वर आपको अपार कृपाओं से भर दे।












All the contents on this site are copyrighted ©.