2011-08-21 12:46:15

मैडरिडः बेनेडिक्ट 16 वें की स्पेन यात्रा अपने अन्तिम चरण में


मैडरिड, 21 अगस्त सन् 2011 (सेदोक): स्पेन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की चार दिवसीय प्रेरितिक यात्रा अपने अन्तिम चरण में पहुँच चुकी है। काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित विश्व युवा दिवस के समारोहों का नेतृत्व करना, काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, की प्रेरितिक यात्रा का प्रमुख उद्देश्य था। सन् 1985 में धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने विश्व युवा दिवसों का सिलसिला आरम्भ किया था ताकि वर्तमान जगत के युवाओं में नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों को सुदृढ़ किया जा सके तथा वे ईश सत्य के आलोक में अपना जीवन यापन करने में सक्षम बन सकें। स्पेन की राजधानी मैडरिड में 16 अगस्त को 26 वाँ विश्व युवा दिवस आरम्भ हुआ था जिसमें भाग लेने सम्पूर्ण विश्व से साढ़े सात लाख युवा प्रतिनिधि स्पेन पहुँचे।

रविवार को सन्त पापा ने मैडरिड के "क्वात्रो वियेन्तोस" हवाई अड्डे पर ख्रीस्तयाग अर्पित कर विश्व युवा दिवस का विधिवत समापन किया। इस समारोह की रिपोर्ट से पहले शनिवार को सम्पन्न सन्त पापा के कार्यक्रमों पर एक नज़र डालें।

शनिवार को मैडरिड के विशाल मरियम महागिरजाघर में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने साढ़े चार हज़ार गुरुकुल छात्रों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने इस बात को अनिवार्य बताया कि काथलिक पुरोहित सन्तता का जीवन जियें। उन्होंने कहा कि पुरोहिताभिषेक के इच्छुक व्यक्तियों को तब ही गुरुकुलों में प्रवेश करना चाहिये जब वे पूरी तरह से विश्वस्त हों कि वे कलीसिया के नियमों के अधीन रहकर पवित्रता का जीवन यापन करने को तैयार हैं।

गुरुकुल छात्रों के लिये ख्रीस्तयाग के बाद सन्त पापा ने स्पेन के कार्डिनलों, मैडरिड के धर्माध्यक्षों तथा स्पेन यात्रा पर गये पत्रकारों के साथ मैडरिड के कार्डिनल निवास में मध्यान्ह भोजन किया।

शनिवार सन्ध्या सन्त पापा ने मैडरिड स्थित प्रेरितिक राजदूतावास में, स्पेन के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल रॉको वारेला के नेतृत्व में विश्व युवा दिवस की आयोजक समिति के साथ मुलाकात कर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.