2011-08-21 12:50:07

मैडरिडः उजले आकाश तले विश्व युवा दिवस समापन समारोह


मैडरिड, 21 अगस्त सन् 2011 (सेदोक): मैडरिड के क्वात्रो वियेन्तोस हवाई अड्डे पर, उजले आकाश ने रविवार 21 अगस्त को, विश्व युवा दिवस के समापन समारोह के लिये एकत्र दस लाख से अधिक युवाओं का स्वागत किया।

शनिवार रात्रि की प्रचण्ड वायु एवं तूफानी बारिश के कारण सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को अपने प्रवचन को रोकना पड़ा था। तूफान में युवाओं द्वारा लगाये कई छोटे छोटे तम्बू भी बिखर गये थे जिसमें छः व्यक्तियों को चोटें भी आई थी। वर्षा से पूर्व शनिवार को कड़ी धूप के कारण कई युवाओं को चिकित्सा प्रदान करनी पड़ी थी।

मौसम के बिगड़ने के बावजूद लाखों युवा हवाई अड्डे पर ही बने रहे तथा रविवारीय ख्रीस्तयाग में भाग लेने हेतु अपनी जगह सुरक्षित रखते रहे। 21 वर्षीया पोलिश युवती के अनुसारः "रात चमत्कारी थी, हममें से बहुत सोये तक नहीं, हम बातें करते रहे, गायन वादन में हिस्सा लेते रहे तथा प्रार्थना करते रहे। यह एक ऐसा अनुभव था जिसे हम अपने हृदयों में संजोये रखेंगे।"

रविवार, साढ़े नौ बजे, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, क्वात्रो वियेन्तोस हवाई अड्डे ख्रीस्तयाग के लिये पधारे। उनकी पारदर्शी सफेद पापामोबिल के आते ही सम्पूर्ण हवाई अड्डा करतल ध्वनि एवं जयनारों से गूँज उठा। विभिन्न देशों, वाटिकन तथा स्पेन के धवज फहराते लाखों युवाओं ने एक बार फिर सन्त पापा का हार्दिक स्वागत किया।

इस अवसर पर सन्त पापा ने ख्रीस्तयाग अर्पित कर प्रवचन किया, तथा आगामी विश्व युवा दिवस की घोषणा की। यह समारोह सन् 2013 में ब्राज़ील के रियो दे जानेरो शहर में सम्पन्न होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.