2011-08-20 12:09:59

मैडरिडः विश्व युवा दिवस की परम्परा के अनुसार सन्त पापा ने किया 12 युवाओं के साथ भोजन


मैडरिड, 20 अगस्त सन् 2011 (सेदोक): विश्व युवा दिवस की परम्परा को बरकरार रखते हुए शुक्रवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, मैडरिड स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास में, विश्व के विभिन्न देशों के 12 युवाओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया।

पाँच महाद्वीपों से दस युवक युवतियों तथा स्पेन के एक युवक और एक युवती ने सन्त पापा के साथ गोल मेज़ पर बैठकर भोजन किया। युवाओं ने बताया कि सन्त पापा के साथ भोजन करना एक अपूर्व अनुभव था। उन्होंने कहा कि सन्त पापा पितृ सुलभ उनसे बातचीत करते रहे इसलिये ऐसा लगा कि वे एक परिवार में एक साथ मिलकर भोजन कर रहे थे।

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो की सिलवी कामबाओं ने कहा, "मुझे आश्चर्य हुआ क्योंकि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें एक बहुत ही सीधे एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं।" सिल्वी ने कहा, "उन्होंने एक पिता के सदृश, पूर्ण सादगी के साथ, हमारा स्वागत किया। हमारी बातों को सुना, हमसे कुछ बोलने के बजाय उन्होंने हमारी सुनी, वह वास्तव में एक अदभुत अनुभव था।" सिलवी ने सन्त पापा को इस अवसर काठ की एक मूर्ति अर्पित की।

इसी प्रकार स्टेफर्ड की 22 वर्षीया मिशेल हेटफील्ड ने कहा, "मध्यान्ह भोजन एक चमत्कारी घटना थी। सन्त पापा कलीसिया के पिता हैं और वे हम सबको मार्गदर्शन देते हैं। आज का भोजन ऐसा ही था, वह अपने परिवार के साथ भोजन करना जैसा थाः पिता के साथ उनकी सन्तान, ऐसे पिता जिन्हें प्रत्येक की परवाह है।"

न्यू ज़ी लैण्ड के मार्टिन का कहना था कि वह ऐसा भोजन था जिसे हम आजीवन याद रखेंगे तथा आनेवाली पीढ़ियों को उसके बारे में बतायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.