2011-08-20 12:12:17

मैडरिडः युवाओं को पुनर्मिलन संस्कार तथा गुरुकुल छात्रों के लिये ख्रीस्तयाग


मैडरिड, 20 अगस्त सन् 2011 (सेदोक): स्पेन में अपनी यात्रा के तीसरे दिन, शनिवार 20 अगस्त को, मैडरिड के बुएन रितिरो उद्यान में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने तीन युवाओं का पापस्वीकार सुन उन्हें पुनर्मिलन संस्कार प्रदान किया।

मैडरिड के इस उद्यान में 14 अगस्त से, पुनर्मिलन संस्कार प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं के लिये, 200 पापस्वीकार पीठों का इन्तज़ाम किया गया था।

युवाओं को पुनर्मिलन संस्कार प्रदान करने के बाद सन्त पापा मैडरिड के "सान्ता मरिया ला रेयाल दे ला आलमुदेना" मरियम महागिरजाघर गये। महागिरजाघर के निर्माण के 100 वर्ष बाद सन् 1993 में धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने स्पेन में अपनी चौथी यात्रा के दौरान इसका अनुष्ठान किया था। इसी महागिरजाघर में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने शनिवार को स्पेन के गुरुकुल छात्रों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

महागिरजाघर में लगभग डेढ़ हज़ार तथा महागिरजाघर के प्राँगण में विश्व से स्पेन पहुँचे लगभग 3000 गुरुकुल छात्रों ने ख्रीस्तयाग समारोह में भाग लिया।









All the contents on this site are copyrighted ©.