2011-08-19 15:56:41

युवा धर्मबहनों को संत पापा का संदेश
सन लोरेन्जो दे एल एस्कोरियल मठ
मैडरिड, 19 अगस्त, 2011


मेरी प्यारी धर्मबहनो, समर्पित जीवन का आरंभ ईश्वर की आवाज़ सुन कर और सुसमाचार को अपने जीवन का आधार बना कर यूँ हीं आरंभ नहीं हो जाता है। वास्तव में समर्पित जीवन शुद्धता, आज्ञापालन और निर्धनता के व्रत लेकर येसु का अनुसरण करते हुए ईश वचन के अनुसार जीने का जीवन्त उदाहरण बन जाता है और धर्मसमाज के नियम और विशिष्टतायें इसी से प्रस्फुटित होतीं हैं और एक नया रास्ता खुलता है जिसका मूलसिद्धांत या आधार होता है - सुसमाचार।

सुसमाचार को मूलसिद्धांत या आधार मानने का अर्थ है ‘येसु मसीह में नींव स्थापित करना और विश्वास में सुदृढ़ होना’। समर्पित जीवन का अर्थ है येसु को एकचित्त होकर प्यार करना और उसके उसी के प्रेम को ही सर्वोच्च स्थान देना, उसको अपना जीवनसाथी मानकर पूर्ण समर्पित होना जैसा कि लीमा की संत रोस और रफ़ाएल अरनायज़ ने किया।
आपका जीवन इस बात का साक्ष्य दे कि आपने येसु का व्यक्तिगत अनुभव किया है। सापेक्षवाद और सामान्यता के इस युग में आप उन मूलसिद्धांतों के लिये जीयें जिनके लिये आपने अपने-आपको विशेष रूप से ईश्वर को समर्पित किया है।
समर्पितों के लिये सुसमाचार का मूलसिद्धांत अपनी पूर्णता तब हासिल करता है जब वह कलीसिया, बच्चों, लोकधर्मियों, अपने समुदाय धर्मगुरुओं और ख्रीस्तीय परंपराओं के साथ पूर्ण समन्वय के साथ जीवन यापन करे।
सुसमाचार के मुलसिद्धांत आपके उन मिशन कार्यों में भी दिखाई पड़ता है जिन्हें ईश्वर ने आपको सौंपा है। विशेष करके हमारे मठवासी जीवन में, प्रेरितिक जीवन में, बच्चों और युवाओं की सेवा में, बीमार और वृद्धों की सेवा में, परिवारिक जीवन के मूल्यों को सुदृढ़ करने में, मानव जीवन के सम्मान, सत्य और शांति के लिये कार्य करने में, नये सुसमाचार के प्रचार में तथा उन सेवाओं में जिन्हें कलीसिया लोगों के लिये करती है।

प्यारी धर्मबहनो, आज आप अपने समर्पण, सहभागिता तथा प्रेरितिक कार्यों द्वारा येसु का निकट से अनुकरण करना चाहती हैं ईश्वर भी आपको इसी पवित्रता के साक्ष्य के लिये बुला रहे हैं। कलीसिया आपसे उस सत्यनिष्ठता की आशा करती है जो येसु में आधारित और निर्मित हो।


मेरी प्रार्थना है कि माता मरिया आपके समर्पण में आपकी सहायता करे ताकि आपका जीवन युवाओं को प्रेरित, पोषित करे और प्रज्वलित करे।









All the contents on this site are copyrighted ©.