2011-08-18 17:08:47

संत पापा का कहना- आर्थिक नीतियो में नैतिकता की अधिक भूमिका हो


मैड्रिड, 18 अगस्त 2011 (एपी) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने हर कीमत पर लाभ पाने की मनोवृत्ति की भर्त्सना करते हुए कहा कि यूरोप के वर्तमान आर्थिक संकट के पीछे यही कारण है। उन्होंने बल दिया कि भविष्य के लिए आर्थिक नीतियाँ बनाते समय नैतिकता और नैतिक मूल्य और अधिक भूमिका अदा करें।

संत पापा ने गुरूवार को मैड्रिड के लिए यात्रा करते समय वायुयान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था के केन्द्र में मानव को होना चाहिए तथा अर्थव्यवस्था का पैमाना केवल अधिकतम मुनाफा किये जाने से नहीं हो लेकिन सामान्य हित के अनुरूप हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.