2011-08-17 11:55:47

पुणेः पुणे में गिरजाघर पर हमला


पुणे, 17 अगस्त सन् 2011 (कैथन्यूज़): पुणे के काथलिक सैक्यूलर फोरम की रिपोर्ट के अनुसार 15 अगस्त की सुबह कुछ उपद्रवी पुणे के वारजे मालवाड़ी स्थित सेन्ट मेरीज़ मंलकार गिरजाघर में घुस आये तथा उन्होंने वहाँ तोड़ फोड़ मचाई।

रिपोर्ट के अनुसार उपद्रवियों ने वेदी को अपवित्रीकृत किया तथा येसु ख्रीस्त, माता मरियम एवं सन्तों की तस्वीरों को विकृत कर उन्हें नष्ट कर डाला।

इसके अतिरिक्त गिरजाघर की दीवारों पर उन्होंने "शैतान देव" शब्द लिख डाले।

रिपोर्ट में कहा गया कि प्रकोष का मुख भाग ध्वस्त कर दिया गया था, पवित्र बाईबिल एवं अन्य प्रार्थना पुस्तकों को फाड़ डाला गया था तथा ज़मीन पर बिखेर दिया गया था। पुणे में इस प्रकार का यह पहला आक्रमण था।

पुणे के धर्माध्यक्ष थॉमस डाबरे, पुणे काथलिक संगठन के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष जैकब मार बरनाबस तथा पुणे के सम्पूर्ण काथलिक समुदाय ने इस कारयतापूर्ण आक्रमण की कड़ी निन्दा की है तथा महाराष्ट्र सरकार एवं पुलिस से आग्रह किया है कि वे अपराधियों का पता लगाकर उन्हें न्यायोचित दण्ड प्रदान करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.