2011-08-16 11:33:51

कास्टेल गोन्दोल्फोः सांसारिक मामलें रुक सकते हैं, बेनेडिक्ट 16 वें


कास्टेल गोन्दोल्फो, इटली 16 अगस्त सन् 2011(सेदोक): सांसारिक चीज़े रुक सकती हैं; केवल ईश्वर विषयक चीज़ों पर तुरन्त कार्य करने की आवश्यकता है। ईश वचन एवं ईश इच्छा ही वे चीज़े हैं जो हमारे जीवन के लिये अत्यावश्यक हैं।

15 अगस्त को मरियम के स्वर्गोदग्रहण के महापर्व के उपलक्ष्य में कास्टेल गोल्दोल्फो में ख्रीस्तयाग अर्पण के अवसर पर प्रवचन करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने यह बात कही।

गाब्रिएल दूत का सन्देश पाने के बाद मरियम द्वारा उनकी बहन एलिज़ाबेथ की भेंट पर चिन्तन करते हुए सन्त पापा ने कहा कि मरियम ने सदैव ईश सम्बन्धी बातों पर ध्यान दिया तथा उनके अनुसार अपना जीवन यापन किया। अस्तु, मरियम के समान ही हम सब भी ईश सम्बन्धी बातों पर मनन चिन्तन करें क्योंकि इस दुनिया में जो बातें और जो काम तुरन्त करने योग्य हैं वे ईश सम्बन्धी कार्य ही हैं।

प्राचीन व्यवस्थान के सन्दर्भ में सन्त पापा ने कहा कि जैरूसालेम के मन्दिर में संधि की मंजूषा "ईश प्रजा के बीच ईश्वर की उपस्थिति का प्रतीक थी।"

तथापि, सन्त पापा ने कहा, "नवीन व्यवस्थान हमें बताते हैं कि वास्तविक संधि की मंजूषा एक जीवन्त व्यक्ति था और वे थीं कुँवारी मरियम।"

सन्त पापा ने कहा कि मरियम ने अपने गर्भ में येसु को धारण कर विश्व के समक्ष इस बात का साक्ष्य प्रस्तुत किया कि ईश्वर कोई सुदूर प्राणी अथवा किसी गतिहीन जगह पर निवास करनेवाला तथ्य नहीं है बल्कि, "ईश्वर व्यक्ति में एवं उसके हृदय में निवास करते हैं।"

सन्त पापा ने कहा कि मरियम हम सबको आमंत्रित करती है कि हम अपने सरल जीवन द्वारा ऐसी मंजूषा बनें जहाँ ईश वचन का वास सदैव रहता है और जो अनवरत हमारे जीवन को रूपान्तरित और नित्य नवीन बनाया करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.