2011-08-16 11:36:25

ईराकः किरकूक के सन्त ईफ्रेम चर्च पर हमला


ईराक, किरकूक, 16 अगस्त सन् 2011 (एशिया न्यूज़): ईराक के किरकूक नगर में 14 अगस्त की रात्रि सन्त ईफ्रेम सिरियन ऑरथोडोक्स चर्च पर एक बम विस्फोट हुआ। यह चर्च खलदेई काथलिक महागिरजाघर से कुछ ही दूर पर स्थित है।

बम विस्फोट रात्रि के डेढ़ बजे हुआ जिसमें किसी को चोट नहीं आई किन्तु गिरजाघर को भारी क्षति पहुँची।

ख्रीस्तीय गिरजाघरों एवं आराधना स्थलों पर ईराक में बारम्बार आक्रमण होते रहे हैं। दो अगस्त को होली फेमिली काथलिक चर्च पर विस्फोट किया गया था जिसमें 15 व्यक्ति घायल हो गये थे। इसी दिन प्रेस्बिटैरियन ख्रीस्तीय चर्च के पास भी एक बम रखा गया था जिसे फटने से पहले नाकाम कर दिया गया था।

इस्लामी रूढ़िवादी दल ईराक के ख्रीस्तीयों को निशाना बनाते रहे हैं तथा उन्हें देश से पलायन के लिये बाध्य करते रहे हैं।

किरकूक की कुल आबादी नौ लाख है। यह ईराक का अति महत्वपूर्ण तेल क्षेत्र भी है। विगत कई वर्षों से किरकूक अरब, तुर्की और कुर्दी लोगों के बीच सत्ता के लिये झगड़ों का भी स्थल रहा है। कुर्दी चाहते हैं कि किरकूक को कुर्दीस्तान के अधीन कर लिया जाये जबकि तुर्की और अरब ईराकी केन्द्रीय सरकार के अधीन रहना चाहते हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.