2011-08-15 15:51:51

विश्व युवा दिवस जीवन निर्माण की नींव


मैडरिड, स्पेन, 15 अगस्त, 2011(सीएनए) " स्पेन के मैडरिड में आयोजित विश्व युवा दिवस, विभिन्न संकटों का सामना करने के लिये युवाओं को ‘एक नयी ताकत प्रदान करेगा जिससे वे अपने जीवन का निर्माण कर सकेंगे’। "

लोकधर्मियों के लिये बनाये गये परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल स्तानिसलाव रैलको ने उस समय कहीं जब उन्होंने 13 अगस्त, शुक्रवार को वाटिकन रेडियो को एक भेंटवार्ता दी। उन्होंने कहा कि आज की युवा-पीढ़ी एक कठिन दौर से गुज़र रही है।

सापेक्षवाद के कारण वे जीवन का अर्थ और मूल्य को समझ नहीं पा रहे हैं। इसीलिये मैडरिड में आयोजित वियुदि इस बात को स्पष्ट करने का प्रयास करेगा कि जीवन के लिये एक नींव चाहिये - वे एक जीवित व्यक्ति हैं जिनका नाम है – येसु मसीह। "

कार्डिनल रैलको ने कहा कि युवा दिवस युवाओं को एक ऐसी संस्कृति का निर्माण से बचायेगा जो जड़विहीन होता और जिसकी नींव कमजोर होती।"

उन्होंने कहा कि " स्पेन अभी आर्थिक संकट के दौर से गुज़र रहा है जहाँ बेरोज़गारी की समस्या गंभीर होती जा रही है ऐसे समय में उन्हें एक आशा की ज़रूरत है ताकि वे अपने भविष्य को संवार सकें।"

स्पेन की कलीसिया के लिये भी यह एक खुला आमंत्रण है कि वह अपनी बुलाहट और सुसमाचार प्रचार करने की नयी ताकत को पहचाने। "

कार्डिनल ने संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की बातों को दुहराते हुए कहा कि " दुनिया के सभी युवा जो येसु मसीह पर विश्वास करते या अपने विश्वास में मजबूत नहीं भी हैं विश्व युवा दिवस में हिस्सा लें।
वे इस आशा से इसमें सम्मिलित हों कि यह उनके लिये अति महत्त्वपूर्ण है और वे जीवित येसु का अनुभव करेंगे जो हमें बहुत प्यार करते हैं।"

विदित हो कि 16 अगस्त मंगलवार से स्पेन की राजधानी मैडरिड में विश्व युवा दिवस का आयोजन किया गया है जहाँ 18 से 21 अगस्त के कार्यक्रमों की अध्यक्षता संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें करेंगे।
















All the contents on this site are copyrighted ©.