2011-08-15 15:53:55

डॉन बोस्को के अवशेष के स्वागत के लिये तैयार है गोवा


गोवा, 15 अगस्त, 2011(कैथन्यूज़) युवाओं के संरक्षक संत डॉन बोस्को के अवशेष का स्वागत करने के लिये गोवा में सारी तैयारियाँ पूर कर ली गयीं हैं।विदित हो कि18 अगस्त वृहस्पतिवार को डॉन बोस्को का अवशेष गोवा पहुँचेगा।

पणजी के डॉन बोस्को प्रशासक फादर विल्फेड फरनान्डेज़ ने बताया कि संत डॉन बोस्को के अवशेष को सिन्धु दुर्ग के ओरोस से 36 मोटरसाइकिल में सवार डॉन बोस्को के पूर्व विद्यार्थी पुलिस संरक्षण में पणजी बस पड़ाव लायेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार पणजी बस पड़ाव में हज़ारों लोग डॉन बोस्को के अवशेष के दर्शन कर पायेंगे। वहाँ से उनके अवशेष को डॉन बोस्को निवास पणजी ले जाया जायेगा।

फादर ने बताया कि पणजी पहुँचने के पूर्व मोटर साइकिल दस्ता तुवेम पेरनेम में भी रुकेगा ताकि आस-पास के भक्त डॉन बोस्को के अवशेष के दर्शन कर सकें। फादर विल्फेड ने बताया कि " उन्होंने इस बात का इन्तज़ाम कर लिया है कि कोई दुर्घटना न हो।

उन्होंने कहा " पुलिस की व्यवस्था भी कर दी गयी है जो डॉन बोस्को के अवशेष की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी।सलेशयन प्रोविंशियल फादर फिगुरेदो ने कहा कि " संत डॉन बोस्को के अवशेष का गोवा पहुँचना गोवा के लिये बड़े ही गौरव की बात है "
उन्होंने कहा कि विश्व के युवाओं के संरक्षक संत के अवशेष के दर्शन कर उन्हें सम्मान देने का दुर्लभ अवसर प्रत्येक दिन नहीं मिलतार्यक्रम के अनुसार 25 विद्यालय के विद्यार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ताकि वे युवाओं के संरक्षक संत डॉन बोस्का के अवशेष के दर्शन करें।










All the contents on this site are copyrighted ©.