2011-08-15 15:57:24

कलीसिया के राजदूत बनें : कार्डिनल टोप्पो


रांची, 15 अगस्त, 2011(प्रभात ख़बर) वर्ल्ड यूथ डे के लिए आइसीवाइए (इंडियन कैथोलिक यूथ मूवमेंट) का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मैड्रिड (स्पेन) जाने के लिए दिल्ली रवाना हुआ।

टीम में डॉ रजनी सिंकू, विनय भूषण टोप्पो, पोलिकार्प तिर्की, रोज वायलेट तिर्की व रवि खलखो शामिल हैं. अजीत कुमार केरकेट्टा व सिल्वेरियुस केरकेट्टा अलग से गये हैं।

इधर, न्यू कैटिक्यूमनल वे के सदस्यों ने शनिवार को एसडीसी सभागार में मिस्सा चढ़ाई, जिसकी अगुवाई कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने की। ज्ञात हो कि इस समूह के सात सदस्य 13 अगस्त को ही मैड्रिड रवाना हो गये हैं।

इस अवसर पर कार्डिनल ने कहा कि जहां भी जायें, कलीसिया के राजदूत बनें.
मिस्सा समारोह में फादर हुबर्तुस बेक, फादर वीरेंद्र आदि शामिल थे।

डॉ रजनी ने बताया कि स्पेन में 16 से 21 अगस्त तक वर्ल्ड यूथ डे 2011 का आयोजन किया गया है। इसमें पूरी दुनिया के आठ लाख से अधिक युवा हिस्सा ले रहे हैं।

20 अगस्त की रात सभी युवा प्रतिभागी पोप बेनेडिक्ट 16वें के साथ जागरण मिस्सा में शामिल होंगे और दुनिया की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे.


















All the contents on this site are copyrighted ©.