2011-08-13 13:37:37

संत पापा युवाओं से मिलने के लिये आतुर


वाटिकन सिटी, 13 अगस्त, 2011(सीएनए) ईसाइयों के महाधर्मगुरु संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें मैडरिड में विश्व के युवाओं से मिलने के लिये अति उत्साहित हैं और आशा करते हैं कि चार-दिवसीय विश्व युवा दिवस (वियुदि) युवाओं के लिये एक " अर्थपूर्ण आध्यात्मिक पल " होगा।

उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबार्दी ने कैथोलिक न्यूज़ सर्विस को बताया कि संत पापा युवाओं से मिलने के लिये लालायित हैं।

उन्होंने कहा " संत पापा ने के लिये चार-दिवसीय कार्यक्रम व्यस्ततम दिन होंगे पर उन्हें पिछले विश्व दिवसों - कोलोन और सिडनी का अनुभव रहा है जहाँ उन्होंने अपना दायित्व बखूबी निभाया था। संत पापा चाहते है कि युवा अपने विश्वास का साक्ष्य दें और आशा और प्रेम भरा जीवन उत्साहपूर्वक जीयें।"

फादर लोमबारदी के अनुसार संत पापा अगले शुक्रवार 19 अगस्त को ‘क्रूस रास्ता की धर्मविधि’ में युवाओं की अगवाई करेंगे जिसका आयोजन मैडरिड की मुख्य सड़कों में किया गया है। इससे युवाओं को ‘स्पेनी आध्यात्मिक परंपरा’ की झलक मिलेगी।

उन्होंने बताया कि 20 अगस्त शनिवार को ‘जरदिनेस देल बुवेन रितिरो’ में संत पापा मेल-मिलाप संस्कार के समय अनेक युवाओं से मुलाक़ात कर पायेंगे। शनिवार को ही संत पापा की पुरोहिताई के 60वें वर्षगाँठ के दिन पोप सेमिनरी के धर्मबंधुओं के लिये मिस्सा अर्पित करेंगे जो इस बात की याद दिलाएगा कि पुरोहिताई जीवन की आध्यात्मिकता कितनी गहरी है।

फादर लोमबारदी ने बताया कि वियुदि के समय धन्य जोन पौल द्वितीय की विशेष याद की जायेगी जिन्हें हाल ही में धन्य घोषित किया गया है और उन्हें भी धन्य मदर तेरेसा के साथ युवाओं का सह संरक्षक घोषित किया गया।

वाटिकन प्रवक्ता ने इस बात की भी पुष्टि की कि मंगलवार 16 अगस्त का उद्घाटन पवित्र ख्रीस्तयाग भी धन्य जोन पौल द्वितीय को ही समर्पित होगा।

जेस्विट फादर ने यह भी बताया कि संत पापा स्पेन के राजा हुवान कारलोस और रानी सोफिया प्रधानमंत्री होसे लुईस रोद्रिग्वेज़ ज़पातेरो और विपक्ष के नेता मरियानो राजोय से भी मुलाक़ात करेंगे।












All the contents on this site are copyrighted ©.