कार्डिनल पियाचेंसा द्वारा तीर्थालयों के प्रभारियों का उत्साहवर्द्धन
वाटिकन सिटी 12 अगस्त 2011 (सेदोक) याजकों संबंधी धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल माउरो
पियाचेंसा और सचिव महाधर्माध्यक्ष चेलसो मोरगा इरुजुबेता ने नये सुसमाचार प्रसार के व्यापक
क्षितिज को देखते हुए तीर्थालयों के अधिकारियों और प्रभारियों को एक पत्र लिखकर उनका
उत्साह बढ़ाया है।
धन्य कुँवारी माता मरिया के स्वर्गोदग्रहण पर्व दिवस 15 अगस्त
के लिए लिखित पत्र में कहा गया है कि मानव इतिहास में तीर्थालयों ने स्वयं को दर्शाया
है कि वे विशिष्ट स्थल है जिनका उपयोग ईश्वर द्वारा मन परिवर्तन तथा असंख्य लोगों को
सहायता और सांत्वना देने के लिए किया गया है। ये स्थल लोगों को मसीही विश्वास के आनन्द
से आलोकित करते रहे हैं तथा अपना योगदान दे सकते हैं कि लोग पवित्रता की सार्वभौमिक बुलाहट
के लिए स्वयं को खुला रखें। पत्र में कहा गया है कि धार्मिक उदासीनता को दूर करने एवं
धार्मिक अभ्यासों को बढावा देने के लिए तीर्थालय जैसे संसाधन नम्रतापूर्वक योगदान दे
सकते हैं।
याजकों संबंधी धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल माउरो पियाचेंसा और सचिव
महाधर्माध्यक्ष चेलसो मोरगा इरुजुबेता ने यह कामना व्यक्त की है कि तीर्थालयों की देखरेख
तथा मेषपालीय सेवा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिन पुरोहितों की दी गयी है उनके उत्साह
में वृद्धि हो तथा पूजनधर्मविधि, धर्मशिक्षा, प्रवचन, पापस्वीकार सुनना, संस्कारों के
समारोहों का हर अवसर तथा पवित्र कला (सेक्रेड आर्ट) जैसी निधियों के महत्व के लिए उन्हें
व्यापक और पूर्ण समझ मिले। इस तरह वे तीर्थालय की भेंट करने वालों को कुछ सहायता दे सकते
हैं।