2011-08-11 18:11:46

विश्व युवा दिवस और नवीन सुसमाचार प्रचार के लिए संत पापा का विजन


रोम 11 अगस्त2011 (वीआर वर्ल्ड) स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 26 वाँ विश्व युवा दिवस समारोह 16 से 21 अगस्त तक सम्पन्न होगा। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें 18 अगस्त को मैड्रिड पहुँचेंगे वे युवाओं के लिए 4 दिवसीय कार्यक्रम के समय 9 कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे। यह संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की स्पेन की तीसरी यात्रा होगी। वे अपनी इस यात्रा के दौराना स्पेन के सम्राट किंग हुआन कारलोस और प्रधानमंत्री होसे लुईस रोदरिग्वेज जापातेरो के साथ भी मुलाकात करेंगे।
स्पेन में वाटिकन के राजदूत महाधर्माध्यक्ष रेनसो फ्रातिनी ने मैड्रिड से वाटिकन रेडियो से बातचीत करते हुए कहा कि स्पेन महान इच्छा और आशा के साथ संत पापा की प्रतीक्षा कर रहा है जो देश में आध्यात्मिक नवजागरण को प्रोत्साहन प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि देश मूल्यों के संकट के दौर से गुजर रहा है और मानता है कि पोप समाज के लिए एक नयी वायु लायेंगे यद्यपि उनका मिशन प्राथमिक रूप से आध्यात्मिक प्रकृति का है। उन्होंने कहा अनेक युवा भ्रमित हैं, उन्हें नयी आशा की जरूरत है और इसलिए उनका विश्वास है कि यह विश्व दिवस नयी शुरूआत का प्रतिनिधित्व करता है। यूरोप महाद्वीप के लिए नये सुसमाचार प्रचार के संत पापा के दर्शन में विश्व युवा दिवस एक महत्वपूर्ण कारक है।
महाधर्माध्यक्ष फ्रातिनी ने कहा कि संत पापा पुर्नमिलन संस्कार प्रदान करने के लिए स्वयं को उपलब्ध करेगें जो इस बात की साक्षी है कि ईसाई जीवन वास्तव में आंतरिक नवीनीकरण, मनपरिवर्तन, ईश्वर की ओर लौटने से आरम्भ होता है। मैड्रिड के विश्व युवा दिवस का शीर्ष वाक्य क्लोसियों को लिखे संत पौलुस के पत्र से लिया गया है- येसु ख्रीस्त में आपकी जड़े गहरी हों और विश्वास में सुदृढ़। आर्थिक अनिश्चितता के दौर में इसकी विशिष्ट रूप से सार्थक है। विश्व युवा दिवस समारोह ख्रीस्तीय जीवन चुनने के बुनियादी चयन की आधारशिला की पुर्नखोज करने के लिए सुअवसर है।
महाधर्माध्यक्ष फ्रातिनी की आशा है कि विश्व युवा दिवस समारोह के कार्यक्रम अनेक युवाओं को उनके जीवन की बुलाहट की खोज करने के लिए सहायता करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.