2011-08-11 18:17:22

विख्यात आईएएस अधिकारी पी.सी. अलेक्जेन्डर का निधन


चेन्नै भारत, 11 अगस्त 2011 (काथलिक न्यूज) भारत में महाराष्ट्र और तमिलनाडु राज्य के राज्यपाल रहे विख्यात नौकरशाह पी. सी. अलेक्जेंडर का 10 अगस्त को चेन्नै स्थित एक कैंसर अस्पताल में निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि धर्मविधि केरल के मावेलिक्कारा में संत मेरी आर्थोडोक्स चर्च में 12 अगस्त को सम्पन्न होगी।
90 वर्षीय आर्थोडोक्स ईसाई पी. सी. अलेक्जेंडर पिछले कुछ सप्ताह से मद्रास मेडिकल मिशन अस्पताल में कैंसर का इलाज करा रहे थे। आई ए एस अधिकारी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के निकट सहयोगी रहे पी. सी. अलेक्जेंडर के नाम पर सन 2002 में एनडीए गठबंधन शासन के दौरान राष्ट्रपति पद के लिए विचार किया गया लेकिन बाद में इस पद पर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम चुने गये।
स्वर्गीय अलेक्जेंडर ने 11 वर्षों तक तमिलनाडु और महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएँ दीं। 1948 बैच के आईएएस अधिकारी पी. सी. अलेक्जेंडर सन 1981 से 1985 की अवधि में इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी के मुख्य सचिव रहे थे। उन्होंने लंदन में भारत के उच्चायुक्त के रूप में तथा 10 वर्षों तक सिविल सेवा में वरिष्ठ पदों पर रहकर काम किया। स्वर्गीय पी. सी. अलेक्जेंडर ने अनेक पुस्तकें, लेख और शोधपत्र लिखे हैं। उनकी कुछ प्रमुख पुस्तकों में शामिल हैं “My Years with Indira Gandhi”, “The Perils of Democracy” तथा “India in the New Millennium.”








All the contents on this site are copyrighted ©.