2011-08-09 12:41:47

हानोईः हज़ारों काथलिकों ने किया सम्पत्ति अभिग्रहण का विरोध


हनोई, 09 अगस्त सन् 2011 (एशिया न्यूज़): उत्तरी वियतनाम में विन धर्मप्रान्त के चाओराम, येनदाय और केगाय पल्लियों के पाँच हज़ार से अधिक काथलिक धर्मानुयायियों ने सरकार द्वारा कलीसिया की अचल सम्पत्ति के जब्त किये जाने के विरोध में एक प्रदर्शन किया। स्थानीय अधिकारी चाओराम नगर के काथलिक कलीसिया की चल सम्पत्ति का अभिग्रहण करना चाहते हैं ताकि वहाँ एक सार्वजनिक उद्यान एवं वियतनामी सेना के शहीदों के स्मरणार्थ एक स्मारक स्थापित किया जा सके।

वियनाम में काथलिक कलीसिया एवं सरकार के बीच सम्पत्ति का अभिग्रहण अथवा काथलिकों की सम्पत्ति की वापसी को लेकर बहुत पहले से झगड़े चल रहे हैं।

युद्ध के समय चाओराम स्थित काथलिक कलीसिया की सम्पत्ति को एक सैन्य अड्डे में रूपान्तरित कर दिया गया था। युद्ध के बाद हनोई की सरकार ने काथलिक कलीसिया को उसकी सम्पत्ति वापस लौटाने के बजाय उसे, अमरीकी सेना द्वारा किये गये युद्ध अपराधों के कारण, शहीद हुए सैनिकों की याद में एक "स्मारक स्थल" घोषित कर दिया।

काथलिक कलीसिया चाओराम नगर स्थित अपनी सम्पत्ति की वापसी की मांग करती रही है किन्तु सरकार का उत्तर नकारात्मक ही रहा है। उक्त स्थल पर सरकार ने केवल स्मारक स्थल ही नहीं अपितु सैन्य अधिकारियों के लिये आवासों का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया है तथा एक व्यावसायिक केन्द्र के निर्माण की भी योजना रखी है।

काथलिकों ने आरोप लगाया है कि पुलिस बेवजह काथलिक धर्मानुयायियों को उत्पीड़ित करती रही है तथा विरोध प्रदर्शन से हटाने के लिये उसने कई ख्रीस्तीय युवाओं को गिरफ्तार भी किया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार 30 जुलाई एवं तीन अगस्त के बीच विन विश्वविद्यालय के आठ युवाओं को गिरफ्तार किया गया है।

हनोई धर्मप्रान्त के काथलिक पुरोहित फादर जोसफ गुएन ने सचेत किया है कि इस तरह की घटनाएँ वियतनाम की कलीसिया के विरुद्ध पुलिस के दमनचक्र का पूर्वाभास दिलाती हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.