2011-08-08 12:02:48

पाकिस्तानः ख्रीस्तीय महिला धर्मपरिवर्तन एवं विवाह के लिये बाध्य


इस्लामाबाद, 08 अगस्त सन् 2011 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान में एक और युवा ख्रीस्तीय महिला का अपहरण कर उसे बलपूर्वक मुसलमान बनाया गया तथा मुसलमान व्यक्ति के साथ उसका विवाह रचाया गया।

ख्रीस्तीय महिला मरियम गिल के परिवार ने पुलिस में शिकायत की थी किन्तु पुलिस ने जानबूझकर शिकायत दर्ज़ नहीं की क्योंकि अपहरण, धर्मान्तरण एवं विवाह करनेवाला मुसलमान व्यक्ति एक धनी व्यावसायी है। स्थानीय मुसलमान धार्मिक अधिकारियों का भी दावा है कि शरिया नियमों के अनुकूल ही युवती का विवाह किया गया है। उनके अनुसार शरिया के तहत ग़ैरमुसलमानों को मुसलमान बनाना एक नेक काम है।

युवा ख्रीस्तीय महिला मरियम गिल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित काहोटा नगर की रहनेवाली है। विगत बुधवार को इस्लामाबाद के एक मार्केट में एक स्थानीय मुसलमान मुहम्मद जुनैद द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया था। जुनैद ने बलपूर्वक उसका धर्मान्तरण करवाया और उसके बाद उससे विवाह रचा लिया।

मरियम के पिता मुनीर गिल ने बताया कि बहुत पहले से जुनैद उनकी बेटी पर आँख लगाये था तथा मौका पाते ही उसने उसका अपहरण कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से यह कहकर मना कर दिया कि मरियम ने अपनी मर्ज़ी से शादी की है।

एशिया समाचार से बातचीत में इस्लामाबाद के काथलिक धर्माध्यक्ष रूफिन एन्थोनी ने इसे एक "डरावनी घटना" निरूपित किया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में "बलात धर्मान्तरण के मामले भयप्रद ढंग से बढ़ रहे हैं।" उन्होंने कहा कि इन घटनाओं पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिये क्योंकि पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में ख्रीस्तीय किशोरियों के अपहरण एवं बलात धर्मान्तरण की घटनाएँ सामान्य बात हो गई है। उन्होंने कहा कि कानून लागू करनेवाली संस्थाओं को कानून लागू करना चाहिये।

धर्माध्यक्ष ने कहा, "समय आ गया है कि पाकिस्तान की सरकार देश के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु ठोस कदम उठाये।"

बताया जाता है कि सरकार एवं पुलिस की निष्क्रियता के परिणामस्वरूप पाकिस्तान में ख्रीस्तीय किशोरियाँ ही नहीं अपितु हिन्दु किशोरियाँ भी अपहरण एवं बलात धर्मान्तरण का शिकार बनती हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.