2011-08-06 15:23:42

‘ब्रेक फ्री’ नामक किताब का विमोचन


नई दिल्ली, 6 अगस्त, 2011 (कैथन्यूज़) दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष विन्सेंट कोनचेसाव ने 30 जुलाई को दिल्ली में " ब्रेक फ्री " नामक एक किताब का विमोचन किया। यह किताब 448 महिला सुपीरियर जेनरलों के महिलाओं तथा विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विचार-विमर्शों का संकलन है।
महाधर्माध्यक्ष विन्सेट ने किताब की तारीफ़ करते हुए कहा कि किताब का नाम " ब्रेक फ्री " ही अपने आप में एक घोषणा है
176 पन्नों वाले इस संकलन में क्षेत्रीय स्तर पर देश की विभिन्न चुनौतियों का जवाब देने का प्रयास किया गया है। इसमें जिन मुद्दों को पर विशेष ध्यान दिया गया है वे हैं कलीसिया की लिंग नीति, धर्माध्यक्षों तथा धर्मसमाजियों के साथ आपसी संबंध और प्रशासकीय व कानूनी मुद्दे।
सीआरआई के राष्ट्रीय महासचिव ब्रदर मनि मेक्कुनेल ने बताया कि इस किताब में धर्मसमाजियों के बारे में महत्त्वपूर्ण विचार, अंतरदृष्टि और नीतियों की चर्चा है।
मनि मेक्कुनेल ने आशा व्यक्त की है कि विभिन्न समाज के सुपीरियर जेनरल इस किताब के संदेश को अपने धर्मसमाज के सदस्यों तक पहुँचायेंगे ताकि इससे समुदाय विभिन्न मुद्दों के प्रति जागरुक हो सके।
ब्रेक फ्री नामक इस किताब का संपादन सीआरआई की मीडिया निदेशिका सिस्टर क्लाउदेते ने की है और ब्रदर मनि ने इसकी प्रस्तावना लिखी है।
इस किताब में इस येसु का अनुसरण करने समुदायों में पारिवारिक वातावरण बनाने, चुप्पी की संस्कृति को तोड़ना, नारियों की अस्मिता की रक्षा करना, ज़रूरतमंदों के लिये कार्य करने सहित एक साथ मिलकर कार्य करने के समर्पण को दुहराया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.