2011-08-06 15:19:29

स्पेनी अर्थव्यवस्था को 143 लाख डॉलर का लाभ


रोम, 6 अगस्त, 2011(सीएनए) स्पेन के ‘हाउसिंग एंड एकोनोमी’ विभाग के अध्यक्ष पेपसिवल मंगलानो ने इस बात की पुष्टि की है कि विश्व युवा दिवस से उन्हें 143 लाख डॉलर का लाभ होगा।

उन्होंने इस का खुलासा उस समय किया जब मैडरिड क्षेत्रीय सरकार के साथ विश्व युवा दिवस संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्पेन में विश्व के लाखों काथलिक युवाओं के आने से स्पेन की अर्थव्यवस्था को एक नयी जान मिलेगी।

उन्होंने इस बात का खंडन किया है कि विश्व युवा दिवस के आयोजन से स्पेन की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा जैसा कि कई आलोचकों ने टिप्पणी की थी।

उधर विश्व युवा दिवस के आर्थिक मामलों के निदेशक ने फरनन्दो जिमेनिज़ बर्रियोकनाल ने कहा है कि विश्व युवा दिवस के कार्यक्रमों के लिये बड़े पैमाने पर निजी राशि का उपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय घटना के लिये सरकारी राशि का उपयोग नहीं किया जायेगा।

सार्वजनिक खर्चों के लिये आबंटित राशि से ही विश्व युवा दिवस के खर्च का वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विश्व युवा दिवस में होने वाले खर्च के लिये विज्ञापन से मिली आय और समारोह में भाग लेने वाले लाखों युवाओं की नामांकन राशि भी उपयोगी होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.