2011-08-05 16:47:15

काथलिक कौंसिल ओफ इंडिया की बैठक कोच्चि में


नई दिल्ली 5 अगस्त (सीबीसीआई) काथलिक कौंसिल ओफ इंडिया (सीसीआई) की 11 वीं सामान्य आमसभा केरल के कोच्चि स्थित रिनिवल सेन्टर में 24 से 27 नवम्बर तक सम्पन्न होगी।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन सीबीसीआई द्वारा स्थापित सीसीआई भारत में चर्च की आधिकारिक प्रतिनिधि निकाय है। सीसीआई के सदस्य एक साथ जमा होते हैं ताकि अपने अनुभवों को बाँट सकें, कलीसिया तथा देश के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चिंतन करते हुए सुझावों का आदान-प्रदान कर सकें और इस तरह कलीसिया भारत में और अधिक सार्थक तरीके से ख्रीस्त के मिशन का प्रसार करने में स्वयं को संलग्न करे। इस बैठक का शीर्ष वाक्य होगा- चर्चेज रोल फोर ए बेटर इंडिया। अतीत में भारतीय समाज के लिए चर्च का योगदान, वर्तमान समय में ख्रीस्त और उनके सुसमाचार का कलीसियाई साक्ष्य तथा बेहतर भारत बनाने में कलीसिया की भूमिका इत्यादि बैठक में चिंतन और बहस के प्रमुख बिन्दु होंगे।
दो वर्ष में एक बार सम्पन्न होनेवाली यह बैठक सीबीसीआई की सामान्य आमसभा के पहले सम्पन्न होगी। सीसीआई की बैठक में सीबीसीआई के अध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेशियस, सीरो मलाबार चर्च के मेजर महाधर्माध्यक्ष मार जोर्ज अलेंचेरी. सीरो मलंकारक चर्च के मेजर महाधर्माध्यक्ष बासिलियोस मार क्लेमिंस तथा अन्य कलीसियाई अधिकारी भाग लेंगे।
भारत के 164 धर्मप्रांतों से आनेवाले धर्माध्यक्ष, पुरोहित, धर्मसमाजी तथा लोकधर्मी सीसीआई की उक्त आमसभा के विचार विमर्शों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.