2011-08-04 16:57:21

भारतीय विश्व युवा दिवस प्रतिनिधिमंडल की स्पेन के राजदूतावास के अधिकारियों से मुलाकात


नई दिल्ली 4 अगस्त 2011 (काथलिक न्यूज) भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की युवा समिति के सचिव फादर अलविन डिसूजा ने भारत में स्पेन के राजदूतावास के अधिकारियों से मुलाकात कर मैड्रिड में आयोजित होनेवाले विश्व युवा दिवस समारोह में शामिल होनेवाले प्रतिभागी युवाओं को वीजा देने की प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह किया है। फादर डिसूजा सहित तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को स्पेन के राजदूतावास के अधिकारियों ने प्रक्रिया को तेज करने का आश्वासन दिया है।
फादर डिसूजा ने कहा कि वे इस समारोह में शामिल होने के लिए 340 प्रतिभागी युवाओं को ले जा रहे हैं लेकिन बड़ी संख्या में वीजा दिया जाना लंबित है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को वीजा तुरंत जारी करनी होगी ताकि युवाओं का दल 7 अगस्त को स्पेन के लिए प्रस्थान करना शुऱू कर सके। फादर डिसूजा ने कहा कि विश्व युवा दिवस समारोह, तीर्थयात्रा है और राजदूतावास अधिकारियों से आग्रह है कि वे इसी भावना को बनाये रखें.
फादर डिसूजा ने कहा कि वैसी रिपोर्ट को पढ़कर उन्हें धक्का लगा था कि लगभग 600 युवाओं के वीजा दिये जाने के आवेदन को अधिकारियों ने बैंक में बड़ी धनराशि नहीं होने की सूचना के कारण खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह अफवाह हो सकती है और उनके पास इस मामले में आधिकारिक सूचना नहीं है। विश्व युवा दिवस की वीसा संबंधी नियम पुस्तिका में कहा गया है कि प्रतिभागी युवाओं को अपनी वित्तीय दस्तावेज उपलब्ध कराना है या कलीसिया संबंधित संगठनों का पत्र दिखाना है जो उनकी जिम्मेदारी ले रही है।
फादर डिसूजा ने कहा कि सभी प्रतिभागी युवाओं ने पल्ली पुरोहित, धर्मप्रांतीय निदेशकों, क्षेत्रीय निदेशकों या सीबीसीआई की युवा समिति के द्वारा दिये गये पत्रों को वीजा संबंधी आवेदन के साथ संयुक्त किया है। उन्होंने कहा कि संभवतः राजदूतावास अधिकारी वीजा प्रदान करने में विश्व युवा दिवस समारोह के निर्देंशों के बदले में सामान्य प्रक्रियाओं को अपना रहे होंगे। उन्हें अधिकारियों के मनोरथो के बारे में कोई संदेह नहीं है लेकिन वीजा प्रदान करने में विलम्ब नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं का बहुत सावधानीपूर्वक जाँच करने के बाद चयन किया गया है। उनकी आशा है कि सीबीसीआई द्वारा समर्थित सब प्रतिभागियों को स्पेन जाने के लिए वीजा मिल जायेगा।
भारत से लगभग 800 युवा विश्व युवा दिवस समारोह में शामिल होने के इच्छुक हैं। तीन साल पहले आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित विश्व युवा दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भारत से गये कुछ युवा न्यूजीलैंड पहुँचने के बाद लापता हो गये थे जो बाद में भारत लौट आये।








All the contents on this site are copyrighted ©.