2011-08-02 12:17:26

वाटिकन सिटीः रमादान की शुरुआत पर काथलिक कलीसिया ने मुसलमान बन्धुओं को प्रेषित की शुभकामनाएँ


वाटिकन सिटी, दो अगस्त सन् 2011 (सेदोक): रमादान रोज़ो की शुरुआत पर काथलिक कलीसिया ने विश्व के समस्त मुसलमान बन्धुओं के प्रति हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

पहली अगस्त को रमादान के रोज़े आरम्भ हुए जो एक माह तक जारी रहेंगे।

इस उपलक्ष्य में वाटिकन स्थित अन्तरधार्मिक वार्ता सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के उपाध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष पियर लूईजी चेलाता ने सम्पूर्ण विश्व के इस्लाम धर्मानुयायियों को बधाईयाँ प्रेषित कीं।

वाटिकन रेडियो से बातचीत में उन्होंने कहा, "रमादान के इस ख़ास मौके पर हम अपने मुसलमान भाइयों को अपने आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन देते तथा मंगलकामना करते हैं कि प्रभु ईश्वर अपने लिये तथा सभी मनुष्यों के लिये इनके द्वारा अर्पित प्रार्थनाओं को स्वीकार करें तथा इनकी मनोकामनाओं को पूरा करें।" उन्होंने आशा व्यक्त की कि रमादान के इन दिनों में निर्धनों, हाशिये पर जीवन यापन करनेवालों एवं क्षुधा पीड़ितों के प्रति विशेष एकात्मता का प्रदर्शन किया जायेगा तथा जीवन के प्रति सम्मान एवं शांति को प्रोत्साहन देने की दिशा में कार्य किये जायेंगे।

अरब देशों में आई जनक्रान्ति के सन्दर्भ में महाधर्माध्यक्ष चेलाता ने कहा कि इस विशिष्ट क्षण में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों का आह्वान किया जाता है कि वे प्रत्येक स्त्री पुरुष के प्रति उसी वात्सल्य और करुणा की अभिव्यक्ति करें जिसका दर्शन क्रूसित एवं पुनर्जीवित प्रभु ख्रीस्त में मिलता है।

यह कहते हुए कि विश्व के हर देश में प्रत्येक व्यक्ति की प्रतिष्ठा का सम्मान, मानवाधिकारों का सम्मान तथा प्रत्येक व्यक्ति की धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान आवश्यक है महाधर्माध्यक्ष चेलाता ने विश्व के सभी मुसलमान बन्धुओं पर प्रभु ईश्वर के आशीष की मंगलकामना की।








All the contents on this site are copyrighted ©.