2011-07-28 16:42:08

वाटिकन और मलेशिया के मध्य कूटनैतिक संबंध की स्थापना


वाटिकन सिटी 28 जुलाई 2011 (वीआईएस) वाटिकन और मलेशिया के मध्य कूटनैतिक संबंध स्थापित हो गये हैं। वाटिकन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि परस्पर मैत्री के बंधन का प्रसार करने के लिए वाटिकन और मलेशिया ने राजदूतावास स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। वाटिकन के साथ कूटनैतिक संबंध स्थापित करनेवाला मलेशिय़ा 179 देश बन गया है।
मलेशिया में काथलिक चर्च की उपस्थिति सन 1511 से रही है जब प्रथम पुर्तगाली मिशनरीज मलाका पहुँचे। संत फ्रांसिस जेवियर इस शहर में सन 1545 में पहुँचे थे। आज मलेशिया में कुआलालाम्पुर महाधर्मप्रांत को केन्द्रित 9 कलीसियाई प्रांत हैं। मुसलमान बहुल मलेशिया में लगभग 8 लाख 50 हजार काथलिक हैं जो आबादी का लगभग 3 फीसदी हैं। मलेशिया में काथलिक कलीसिया परिवारों और युवाओं की मेषपालीय प्रेरिताई तथा सुसमाचार प्रचार के काम में सक्रिय रूप से संलग्न है। वह लोगों की सांस्कृतिक और धार्मिक अस्मिता का पूरी तरह सम्मान करते हुए शिक्षा, परोपकार और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में काम कर रही है तथा प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के अनेक संस्थानों सहित निर्धनों एवं प्रवासी कामगारों के लिए अनेक केन्द्रों का संचालन कर रही है। वह अनेक नवीन पहलें करते हुए संवाद, अधिकारों और कर्तव्यों की समानता तथा परस्पर सम्मान के द्वारा विभिन्न धार्मिक समुदायों के मध्य मेल-मिलाप और सामाजिक सौहार्द का प्रसार कर रही है।
मलेशिया के लिए प्रेरितिक प्रतिनिधि की नियुक्ति 2 फरवरी 1998 को की गयी थी। इसी माह 18 जुलाई को कास्तेल गांदोल्फो स्थित प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब बिन अब्दुल रज़ाक की मुलाकात के समय कूटनैतिक संबंध स्थापित करने पर समझौता हुआ था जिसके अनुसार अब वाटिकन अपना प्रेरितिक राजदूत कुआलालाम्पुर भेजेगा और मलेशिया वाटिकन के लिए अपना दूतावास स्थापित करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.