2011-07-27 12:09:21

लोस नेगरालेस, स्पेनः शिक्षा द्वारा ख्रीस्तीय मूल्यों के प्रोत्साहन का सन्त पापा ने किया आह्वान


लोस नेगरालेस, स्पेन, 27 जुलाई सन् 2011 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने शिक्षा द्वारा बच्चों एवं युवाओं में ख्रीस्तीय एवं मानवीय मूल्यों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया है।

स्पेन स्थित, सन्त तेरेसा को समर्पित "तेरेसियन संगठन" इस वर्ष अपनी स्थापना की सौवीं वर्षगाँठ मना रहा है। गुरुवार तक लोस नेगरालेस में संगठन के सदस्यों की आम सभा जारी है। इसी उपलक्ष्य में सन्त पापा की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने संगठन को एक सन्देश प्रेषित किया।

सन्त तेरेसा को समर्पित "तेरेसियन संगठन" की स्थापना स्पेन में सन्त पेद्रो पोदेवा द्वारा सन् 1911 ई. में की गई थी। अवीला की सन्त तेरेसा की आध्यात्मिकता से प्रेरणा पाकर, इस समय, यह काथलिक लोकधर्मी संगठन विश्व के 30 देशों में शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में सेवाएँ अर्पित कर रहा है।

सन्त पापा ने सन्देश में लिखाः "माँ मरियम के ममतामयी संरक्षण में स्थापित संगठन ख्रीस्तीय जीवन तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में मानवतावादी मूल्यों के प्रसार हेतु एक सफल एवं नेक विचार सिद्ध हुआ है।"

संगठन के सदस्यों से सन्त पापा ने आग्रह किया कि वे अवीला की सन्त तेरेसा की आध्यात्मिकता को अपने जीवन में आत्मसात करें तथा अपने मिशन द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नैतिक एवं मानवतावादी मूल्यों के जागरण का कार्य करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.