2011-07-26 12:36:46

न्यू यॉर्कः महाधर्माध्यक्ष चुल्लीकट्ट ने संयुक्त राष्ट्र संघीय युवा सम्मेलन पर की बातचीत


न्यूयॉर्क, 26 जुलाई सन् 2011 (सेदोक): न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वाधान में सोमवार एवं मंगलवार को युवा सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का शीर्षक थाः "युवा, वार्ता एवं आपसी समझदारी।" न्यूयॉर्क में सम्पन्न सम्मेलन अगस्त माह में स्पेन में आयोजित विश्व युवा दिवस का ही भाग है इसलिये अनेक काथलिक संगठनों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।

संयुक्त राष्ट्र संघ में परमधर्मपीठ के स्थायी पर्यवेक्षक वाटिकन के वरिष्ठ महाधर्माध्यक्ष फ्राँसिस चुल्लीकट्ट ने कहा कि सभी लोग युवाओं को अपनी तरफ रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि युवा वार्ताओं के अभिनायक इसलिये बन रहे हैं क्योंकि वे वर्तमान जगत एवं भविष्य से युवा पीढ़ी को जोड़ना चाहते हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ में परमधर्मपीठीय मिशन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नैतिक एवं धार्मिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना परमधर्मपीठीय मिशन के समक्ष प्रस्तुत सर्वाधिक महान चुनौती है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग परमधर्मपीठ एवं कलीसिया के लिये आरम्भ ही से महत्वपूर्ण रहा है और इसीलिये सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने विश्व युवा दिवसों का सिलसिला आरम्भ किया था। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही कलीसिया, समाज एवं सम्पूर्ण मानवजाति का भविष्य है इसलिये जितना भी युवाओं निवेश किया जाये उतना ही कम है।









All the contents on this site are copyrighted ©.