2011-07-24 19:40:10

101 दिनों तक लगातार रोजरी प्रार्थना



केरल, 23 जुलाई, 2011 ( कैथन्यूज़) केरल के थमारासेरी धर्मप्रांत में 21 जुलाई वृहस्पतिवार को रोजरी माला नॉन स्टॉप प्रार्थना का आयोजन किया गया है ताकि सुसमाचार का प्रचार हो और कलीसिया का नवीनीकरण हो।
धर्माध्यक्ष रेमिजियुस इंचानानियिल ने पुल्लुरमपारा के बेथानिया रिन्यूवल सेंटर मं इस रोजरी प्रार्थना मराथान का उद्घाटन किया जो लगातार 101 दिनों तक जारी रहेगा।
नवीनीकरण केन्द्र के निदेशक फादर जेम्स ने कहा कि " हमारा विश्वास है कि रोजरी प्रार्थना से सुसमाचार प्रचार को बल मिलेगा।"
उन्होंने बताया कि " इस साल कलीसिया का ध्यान विश्व सुसमाचार प्रचार पर केन्द्रित है। चर्च ने लोगों में धार्मिक तटस्थता पायी है।
फादर ने बताया कि करीब एक लाख लोग रोजरी प्रार्थना से जुड़ पायेंगे ।
ज्ञात हो कि केरल के थमारासेरी धर्मप्रांत में 117 पल्लियाँ है जो 101 दिनों तक बारी-बारी से रोजरी करना जारी रखेंगे। 29 अक्तूबर रात को पापस्वीकार संस्कार और कौंसिलिंग के बाद यह समाप्त कर दी जायेगी।
विदित हो कि धर्मप्रांत ने पिछले नौ सालों से इस प्रकार की प्रार्थना सभा के आयोजन की परंपरा को जीवित रखा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.