2011-07-21 18:34:16

संत पापा की जर्मनी यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित


वाटिकन सिटी 21 जुलाई 2011 (ज़ेनित)- वाटिकन ने संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की 22 से 25 सितम्बर तक सम्पन्न होनेवाली चार दिवसीय जर्मनी दौरे के कार्यक्रमों की प्रकाशना की है। सन 2005 में पोप चुने जाने के बाद यह उनकी जर्मनी की तीसरी प्रेरितिक यात्रा होगी। इस यात्रा का शीर्ष वाक्य है- जहाँ ईश्वर है वहाँ भविष्य है।
संत पापा चार दिवसीय जर्मनी दौरे के समय 28 कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे तथा 17 भाषण देंगे। वे 22 सितम्बर को जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुँचेंगे और इसके बाद एरफुर्स्ट, एतजेल्सबाग और फ्रेईबुर्ग शहरों का दौरा करेंगे। यात्रा के प्रथम दिन बर्लिन पहुँचने पर राष्ट्रपति भवन बेलेव्यू कैसल रेसिडेंस में जर्मनी के राष्ट्रपति क्रिश्चियन वुल्फ संत पापा का औपचारिक स्वागत करेंगे और फिर जर्मन धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के मुख्यालय में जर्मनी की चांसलर आन्जेला मारकेल के साथ संत पापा की मुलाकात सम्पन्न होगी। वे 22 सितम्बर को सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे और राजनीतिज्ञों को सम्बोधित करेंगे, फिर यहूदी समुदाय के प्रतिनिधियों से मिलेंगे तथा ओलम्पिक स्टेडियम में सार्वजनिक ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे।
संत पापा 23 सितम्बर को एरफुस्ट जाने से पहले बर्लिन में ही मुसलमान समुदाय के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। वे एरफुर्त पहुँचने पर संत मरिया कैथीड्रल की भेंट करेगें तथा कानवेंट ओफ द अगुस्टीनियन्स में कौंसिल ओफ द जर्मन इवांजेलिकल चर्च के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। अपराह्नन काल में वे एतजेलस्बाक के वालफारस्कापेले में आयोजित संध्या वंदना प्रार्थना में शामिल होंगे तथा रात्रि के लिए एरफुस्ट लौट आयेंगे।
संत पापा 24 सितम्बर को एरफुस्ट के कैथीड्रल स्कवायर में आयोजित समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वे फ्रेइबुर्ग की यात्रा करेंगे जहाँ फ्रेईबुर्ग सेमिनरी में जर्मनी के भूतपूर्व चांसलर हेलमुट कोल के साथ मिलेंगे। यहीं पर आर्थोडोक्स कलीसियाओं के प्रतिनिधियों, सेमिनरी छात्रों तथा कौंसिल ओफ द सेन्ट्रल कमिटी ओफ जर्मन काथलिक के सदस्यों को भी संत पापा सम्बोधित करेंगे तथा संध्या पहर में युवाओं के साथ प्रार्थना जागरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें रविवार 25 सितम्बर को फ्रेईबुर्ग एयरपोर्ट में आयोजित होनेवाले समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे। अपराह्न में वे फ्रेईबुर्ग कन्सर्ट सभागार में काथलिकों के एक समूह का साक्षात्कार करेंगे, इसके पूर्व फ्रेईबुर्ग सेमिनरी में फेडरल कोंस्टीटयूसन्ल कोर्ट के जजों के साथ उनकी बैठक होगी। 25 सितम्बर की संध्या पहर में लाहर एयरपोर्ट में आयोजित विदाई कार्यक्रम के बाद संत पापा रात्रि 9 बजे तक रोम लौट आयेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.