2011-07-21 18:35:25

आयरिश ज्युडिशियल रिपोर्ट के संदर्भ में आलोचना को वाटिकन के एक उच्चाधिकारी ने खारिज किया


वाटिकन सिटी 21 जुलाई 2011 (वीआर अंग्रेजी, वर्ल्ड) आयरलैंड में कुछेक पुरोहितों द्वारा किये गये यौन दुर्व्यवहार के मामलों पर आयरिश ज्युडिशियल रिपोर्ट में वाटिकन की आलोचना किये जाने को वाटिकन के एक उच्चाधिकारी ने खारिज किया है। वाटिकन प्रेस प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बारदी ने मंगलवार को वाटिकन रेडियो से कहा कि क्लोयन रिपोर्ट की आलोचना में बहुत सी बातों को शामिल नहीं किया गया है। यह बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार के मामलों को रोकने तथा अतीत के मामलों का खुलेपन और दृढ़ता के साथ सामना करने के लिए संत पापा तथा अन्य कलीसियाई अधिकारियों द्वारा किये गये प्रयासों पर ध्यान लेने में विफल रही है।

आयरलैंड के क्लोयन धर्मप्रांत में 1996 से 2009 की अवधि में कुछ याजकों द्वारा किये गये बाल यौन दुर्व्यवहार के मामलों पर स्वतंत्र न्यायिक अनुसंधान द्वारा 13 जुलाई को जारी किये गये 400 पृष्ठीय क्लोयन रिपोर्ट में अन्य बिन्दुओं सहित कहा गया कि वाटिकन उन धर्माध्यक्षों के लिए पूरी तरह सहायक नहीं रहा जो दुर्व्यवहार को रोकने के लिए दिशानिर्देंशों को पूरी तरह लागू करना चाहते थे।

क्लोयन रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फादर लोम्बार्दी ने कहा कि उनकी टिप्पणी वाटिकन की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं है तथा इसका प्रत्युत्तर देने के लिए वाटिकन द्वारा व्यापक और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वाटिकन पर लगाया गया दोषारोपण, समस्या के समाधान के लिए होली सी द्वारा किये गये उपायों के प्रति कोई भी जागरूकता नहीं दिखाती है।

फादर लोम्बारदी ने सन 2001 में लागू किये गये नियमों तथा पिछले साल अद्यतन किये गये प्रावधानों की ओर इंगित किया। आयरलैंड में याजकवर्ग द्वारा किये गये यौन दुर्व्यवहार के खिलाफ संत पापा ने कडी टिप्पणी की थी। उन्होंने दुःख और लज्जा व्यक्त करते हुए मेल मिलाप के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने सन 2010 में आयरलैंड के धर्माध्यक्षों के साथ मुलाकात के समय आयरलैंड में परिस्थिति की जाँच करने के लिए प्रेरितिक प्रतिनिधि भेजने का निर्णय लिया था।

फादर लोम्बारदी ने कहा कि ऐसे देश में बाध्य रूप से रिपोर्टिंग करने में विफल होने के लिए कलीसिया की आलोचना करना उचित नहीं होगा जहाँ इसे सिविल ला का अंग बनाने के लिए जरूरी तौर पर नहीं देखा गया था। उन्होंने कहा कि क्लोयन रिपोर्ट सत्य की खोज के लम्बे और कठिन रास्ते में, धैर्य तथा शुद्धीकरण के लिए, चंगाई और आयरलैंड में कलीसिया के नवीनीकरण के लिए नया कदम होगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.