2011-07-19 12:30:23

रोमः वाटिकन ने कहा प्रेस यूनियन काथलिक नहीं रहा


रोम, 19 जुलाई सन् 2011 (ज़ेनित): काथलिक पत्रकारों के अन्तरराष्ट्रीय संगठन में प्रबन्ध और व्यवस्था सम्बन्धी गम्भीर गड़बड़ी के मद्देनज़र वाटिकन के दो वरिष्ठ धर्माधिकारियों ने कहा है कि उक्त संगठन को काथलिक नहीं कहा जा सकता।

लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल स्टानिसलाव रिल्को तथा सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाऊदियो मरिया चेल्ली ने एक संयुक्त विज्ञप्ति प्रकाशित कर अन्तरराष्ट्रीय काथलिक प्रेस संगठन आय.सी.पी.यू. की स्थिति पर खेद व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, "प्रेस के माध्यम से दशकों तक सुसमाचार उदघोषणा क्षेत्र में अकाट्य सेवा प्रदान करने के बाद विगत वर्षों में अन्तरराष्ट्रीय काथलिक प्रेस संगठन आय.सी.पी.यू. में उत्तरोत्तर प्रबन्ध और व्यवस्था सम्बन्धी संकट गहराता गया है। लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति तथा सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति ने अपने सामर्थ्य के अधीन रहकर संगठन की गतिविधियों का अवलोकन किया है जिसकी दुर्व्यवस्था के परिणामस्वरूप सन् 2007 कनाडा में, सन् 2008 रोम में तथा सन् 2010 बुरकिना फासो में आम सभाओं का आयोजन रद्द करना पड़ा।"

विज्ञप्ति में कहा गया कि कई बार परमधर्मपीठ ने अन्तरराष्ट्रीय काथलिक प्रेस संगठन आय.सी.पी.यू. के अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रबन्ध में पारदर्शिता का आग्रह किया था किन्तु संगठन के अधिकारियों की ओर से किसी प्रकार के उपाय न किये जाने के बाद विगत 23 मार्च को परमधर्मपीठ ने अन्तरराष्ट्रीय काथलिक प्रेस संगठन आय.सी.पी.यू. को एक काथलिक संगठन रूप में दी गई कलीसियाई मान्यता को वापस ले लिया।

परमधर्मपीठ द्वारा मान्यता वापस ले लिये जाने के बाद संगठन ने अपना नाम बदल कर इसे मीडिया सम्बन्धी काथलिक संगठन नाम दे दिया है तथा नवम्बर माह के लिये एक सभा की घोषणा कर दी है।

वाटिकन की उक्त परमधर्मपीठीय समितियों ने स्पष्ट किया है कि वे प्रेस संगठन को दिये नये नाम पर अपनी असहमति जताती हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.