2011-07-19 12:37:02

भोपालः महाधर्माध्यक्ष ने कहा, सरकार चर्च संचालित स्कूलों को अपना काम करने दे


भोपाल, 19 जुलाई सन् 2011 (ऊका): भोपाल के काथलिक महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार को सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर को सुधारने का प्रयास करना चाहिये तथा चर्च द्वारा संचालित स्कूलों को अपना काम करने देना चाहिये।

महाधर्माध्यक्ष महोदय ने कहा, "अधिकारियों को चाहिये कि वे कलीसिया द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों को उत्पीड़ित करने के बजाय सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर को उठाने का प्रयास करें।"

महाधर्माध्यक्ष कॉरनेलियो शनिवार को भोपाल में काथलिक स्कूलों के लगभग 100 प्रधानाचार्यों एवं प्रबन्धकों को सम्बोधित कर रहे थे।

मध्यप्रदेश के काथलिक स्कूलों की व्यवस्था और प्रबन्ध की देखरेख करनेवाले अन्तरधर्मप्रान्तीय शिक्षा बोर्ड ने 15 तथा 16 जुलाई को भोपाल में उक्त सभा बुलाई थी। इसमें इस आरोप पर भी विचार किया गया कि सरकार, ख्रीस्तीय स्कूलों के संचालन में हस्तक्षेप कर, शिक्षा के अधिकार का दुरुपयोग कर रही है।

मध्यप्रदेश कलीसिया के प्रवक्ता फादर आनन्द मुत्तुंगल ने एक अपील दायर कर अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के पालन पर सरकार के आदेश को चुनौती दी है। फादर मुत्तुंगल के अनुसार उक्त अधिनियम के तहत सरकारी अधिकारी अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं के संचालन में दख़ल देने लगे हैं।

महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वे ख्रीस्तीय स्कूलों की प्रतिष्ठा का सम्मान करे तथा उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करे।










All the contents on this site are copyrighted ©.