2011-07-18 19:50:23

मुम्बई बम विस्फोट के शिकार लोगों के लिये अंतरधार्मिक प्रार्थना सभा


नई दिल्ली, 18 जुलाई, 2011(कैथन्यूज़) दिल्ली महाधर्मप्रांत ने 16 जुलाई शनिवार को दिल्ली के सेक्रेड हार्ड कथीड्रल में मुम्बई बम काण्ड के शिकार लोगों के लिये एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष विन्सेंट कोनचेसाव ने कहा कि वे बम विस्फोट में मारे गये लोगों के साथ हम उन पथभ्रष्ट लोगों के लिये प्रार्थना करते हैं जो इस प्रकार की आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं।
इस प्रार्थना सभा में विभिन्न धर्मों एवं सम्प्रदायों के 50 लोगों ने हिस्सा लिया।
धर्माध्यक्ष ने कहा कि " इस प्रकार की अविवेकपूर्ण कृत्यों से निर्दोषों की जान जाना अति दुर्भाग्यपूर्ण है।
ज्ञात हो कि 13 जुलाई को मुम्बई के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में हुए एक के बाद एक तीन बम विस्फोटों में 21 लोगों की जानें चलीं गयीं और कई घायल हुए।
डिवाइन वर्ड पुरोहित दोमिनिक एम्मानुएल ने कहा कि वे इस प्रकार की आतंवादी आक्रमणों की भर्तष्णा तो करते ही है साथ ही प्रार्थना करते हैं कि ऐसे भटके लोग मन-फिराव कर शांति और मेल-मिलाप के रास्ते पर चलें।
फादर एम्मानुएल ने इस बात की जानकारी दी कि दिल्ली में एक अन्तरधार्मिक समुदाय है जो समय-समय पर मिल कर प्रार्थना करता और दुःख- सुख में एक-दूसरे का साथ देता है।

















All the contents on this site are copyrighted ©.