2011-07-16 14:35:16

चार धर्मप्रांतों पर प्रतिबंध


हाकमा मियाँमार, 16 जुलाई, 2011(ज़ेनित) मियाँमार के धर्माध्यक्षों ने अगस्त माह में स्पेन में होने वाले विश्व युवा दिवस में जाने को इच्छुक चार धर्मप्रांतों के प्रतिनिधियों पर रोक लगा दी है।

उकान समाचार के अनुसार मियाँमार में 16 धर्मप्रांत हैं जिनमें से चार धर्मप्रांत हाखा, कालय, बनमव और मितकियीना पर ये प्रतिबंध लगाया गया है।

ज्ञात हो तीन वर्ष पूर्व सन् 2011 में ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्व युवा दिवस में भाग लेने गये प्रतिनिधियों में उक्त धर्मप्रांतों ने धर्माध्यक्ष की आज्ञाओं की अवहेलना की थी।

रिपोर्ट के मुताबिक उक्त धर्मप्रांतों के पाँच प्रतिभागी समारोह के बाद स्वदेश मियाँमार नहीं लौटे थे। उनमें से एक प्रतिभागी ने ऑस्ट्रेलिया में आश्रय की माँग की थी पर बाद में वापस लौट आया।

मियाँमार नैशनल कैथोलिक यूथ कमीशन के निदेशक फादर जेराल्ड फो खवा ने आशा व्यक्त की है कि प्रतिबंधित धर्मप्रांत धर्मप्रांत के निर्णय का स्वागत् करेंगे और कलीसिया की प्रतिष्ठा के उठाये कदम सम्मान करेंगे।

उन्होंने कहा कि मियाँमार के युवा प्रतिनिधियों को चाहिये कि वे अपने विश्वास में दृढ़ रहें और कलीसिया की सेवा के लिये समर्पित रहें।

उनकी उम्मीद है कि मियाँमार के काथलिक युवा अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभवों का उपयोग कलीसिया और देश के विकास में लगा पायेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.