2011-07-15 17:46:51

विश्व युवा दिवस समारोह युवाओं के जीवन को बदलता है


मैड्रिड, स्पेन, 15 जुलाई 2011 (सीएनए) - स्पेन में हाल ही में किये गये एक अध्ययन से यह बात सामने आयी कि विश्व युवा दिवस समारोहों में शामिल होनेवाले 10 में से 9 युवा विश्वास करते हैं कि यह समारोह एक अनुभव है जो जीवन को बदलता है।
विश्व युवा दिवस 2011 के आयोजकों द्वारा सर्वे के परिणाम को 11 जुलाई को प्रकाशित किया गया जिसमें विश्व के पाँच महाद्वीपों के 30 वर्ष से कम आयु के 1800 युवाओं ने अपने जवाब भेजे थे। विश्लेषण से पता चलता है कि जवाब देनेवालों के 92 प्रतिशत ने कहा कि विश्व युवा दिवस समारोह में शामिल होने का मुख्य कारण येसु ख्रीस्त के संदेश को फैलाना है, 93 प्रतिशत का कहना है कि वे नया अनुभव पाने के लिए इस समारोह में शामिल हो रहे हैं, 90 प्रतिशत ने कहा कि उनकी उपस्थिति कलीसिया के लिए उनके समर्पण को व्यक्त करेगी तथा 88 फीसदी ने कहा कि वे अन्य लोगों के साथ होना चाहते हैं जो उनके समान ही सोचते हैं।
सर्वेक्षण यह भी दिखाता है कि हर 4 में से एक युवक जिसका साक्षात्कार लिया गया वह विश्व युवा दिवस समारोहों में शामिल हो चुका है। 61 फीसदी जर्मनी के कोलोन में 2005 में आयोजित विश्व युवा दिवस में शामिल हो चुके हैं तथा 44 फीसदी सन 2008 में सिडनी में आयोजित विश्व युवा दिवस में शामिल हुए हैं। दोनों विश्व युवा दिवस समारोहों में भाग लेनेवाले 80 फीसदी ने कहा कि उनके अनुभव बहुत सकारात्मक रहे हैं।
उक्त अध्ययन के परिणामों ने ख्रीस्त में विश्वास के बारे में यह भी दिखाया कि 85 फीसदी युवा मानते हैं कि दूसरों को क्षमा करने में, 80 फीसदी के अनुसार सहृदयता दिखाने में, 79 फीसदी के अनुसार प्रौढ़ बनने तथा बेहतर व्यक्ति बनने में, 75 फीसदी के अनुसार पीड़ा को स्वीकार करने और खुश रहने में तथा 67 फीसदी अपनी मान्यताओं के बारे में स्पष्टता पाने के लिए बहुत सकारात्मक है।








All the contents on this site are copyrighted ©.