2011-07-15 17:45:48

भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों द्वारा मुम्बई में सीरियल बम धमाकों की निन्दा


नई दिल्ली, 15 जुलाई 2011 (सीबीसीआई) - भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रवक्ता डा फादर बाबू जोसेफ एसवीडी द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों ने 13 जुलाई को मुम्बई में हुए तीन सीरियल बम विस्फोटों की निन्दा की है जिसमें 21 लोग मारे गये तथा 130 घायल हो गये। धर्माध्यक्षों ने आतंकी कृत्यों पर गहन दुःख व्यक्त करते हुए कहा " हम शोकित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम उनका स्मरण करते हैं जो इन बम विस्फोटों में घायल हुए हैं तथा मुम्बई की विभिन्न अस्पतालों में जिनका इलाज किया जा रहा है। ईश्वर से हमारी प्रार्थना है कि वे उन्हें दुःख और पीड़ा को सहने के लिए साहस दें तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कृपा दें।"
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों ने कहा है कि हिंसा, समाज में किसी भी समस्या का दीर्घकालीन समाधान नहीं रहा है और जो लोग इसमें शामिल होते हैं वे अपने सह-मानवों के लिए केवल दुर्दशा ही लाते हैं। मुम्बई, दुर्भाग्यवश फिर से दिग्भ्रमित तत्वों के हाथों में हिंसा की शिकार हुई है। इसके खिलाफ पूरे संकल्प के साथ संघर्ष किया जाना है। यह समय है कि सम्पूर्ण देश एकताबद्ध होकर आतंकवाद का सामना करे। भ्रातृत्व की भावना में संयुक्त होकर हम उन शक्तियों पर विजय पा सकते हैं जो देश को अस्थिर करना चाहते हैं। हम समाज के सब वर्गों के लोगों से अपील करते हैं कि वे आपराधिक समूहों और संगठनों के नापाक कृत्यों को नहीं होने देने के लिए मिलकर काम करें जिसने समाज की शांति और मैत्री भावना को बहुत नुकसान पहुँचाया है।
धर्माध्यक्षों ने सरकार से अपील की है कि नृशंस अपराध करनेवाले कानून विरोधी तत्वों के खिलाफ वह अपनी पूरी ताकत से दृढ़तापूर्वक कार्रवाई करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.