2011-07-14 18:48:09

सूखे से उत्पन्न त्रासदी- केन्या के शरणार्थी शिविरों में लगभग चार लाख लोग


( सोमालिया 14 जुलाई काथलिक कल्चर ) छह दशकों में सबसे गंभीर सूखे की स्थिति के कारण अफ्रीकी राष्ट्र सोमालिया तथा होर्न ओफ अफ्रीका क्षेत्र के लगभग 4 लाख लोग केन्या के ददाब शरणार्थी शिविर की ओर चल पड़े हैं। शिविर की क्षमता मात्र 90 हजार है लेकिन प्रतिदिन हजारों लोग इस शिविर में पहुँच रहे हैं। लोजरवातोरे रोमानो समाचार पत्र की एक रिपोर्ट के अनुसार होर्न औफ अफ्रीका क्षेत्र में 20 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण के शिकार हैं तथा उनके जीवन को बचाने के लिए आकस्मिक सहायता उपलब्ध कराने की जरूरत है। दीर्घकालीन शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करते परिणामों सहित लगभग 5 लाख बच्चों की जीविका के सामने खतरा है। यह अनुमान है कि लगभग जिन लोगों को तत्काल मानवतावादी राहत सहायता उपलब्ध कराने की जरूरत है वह उस संख्या का दो गुणा है जिन्हें इस समय संयुक्त राष्ट्रसंघीय संस्थाएं मदद करने में समर्थ हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.