2011-07-13 12:42:28

वाटिकन सिटीः सन्त पापा सितम्बर तक कास्टेल गोन्दोल्फो में


वाटिकन सिटी, 13 जुलाई सन् 2011 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने विगत सप्ताहान्त अपना ग्रीष्म अवकाश आरम्भ किया था तथा सितम्बर माह तक वे रोम शहर के परिसर कास्टेल गोन्दोल्फो में ही रहेंगे।

सन्त पापा के ग्रीष्म अवकाश पर वाटिकन रेडियो से चर्चा करते हुए वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि सन्त पापा ने कास्टेल गोनदोल्फो का चयन इसलिये किया क्योंकि यह सबसे सरल विकल्प था। उन्होंने बताया कि सन्त पापा को इताली पर्वतीय क्षेत्र वाले दे ऑस्ता से कई निमंत्रण मिले थे किन्तु उन्होंने रोम के पास रहना ही पसन्द किया।

उन्होंने कहा कि सन्त पापा इस बात से भी वाकिफ़ हैं कि प्रबन्ध और व्यवस्था, लोजिस्टिक्स तथा सुरक्षा आदि की दृष्टि से अन्यों के लिये भी कास्टेल गोन्दोल्फो सबसे सरल विकल्प था।

फादर लोमबारदी ने कहा, "कास्टेल गोन्दोल्फो का एक अन्य लाभ यह भी है कि वह एक शान्त जगह है, रोम के पास होते हुए भी शहर की चहल पहल से दूर है। जलवायु के हिसाब से भी वह अधिक शीतल है। इसके अतिरिक्त, कास्टेल गोन्दोल्फो स्थित सन्त पापा का प्रेरितिक प्रासाद उद्यानों एवं उपवनों से घिरा है जहाँ पूरी स्वतंत्रता में चहल कदमी की जा सकती। यह जगह सन्त पापा के लेखन कार्य एवं चिन्तन आदि के लिये भी अनुकूल है।"

फादर लोमबारदी ने बताया कि अपने ग्रीष्म अवकाश के दौरान सन्त पापा "नाज़रेथ के येसु" पर अपनी तीसरी कृति पूरी करना चाहते हैं जो ख्रीस्त के बाल्यकल एवं बाल्यकाल पर सुसमाचारों के बारे में है। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि सन्त पापा कभी भी समय बरबाद नहीं करते और इसीलिये अपने अवकाश काल के दौरान भी वे लेखन कार्य आदि को जारी रखते रहे हैं। सन्त पापा के विषय में उनके सचिव मान्यवर जॉर्ज गेन्सवाईन के शब्दों का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा, "ईशशास्त्र एवं पवित्रधर्मग्रन्थों का अध्ययन और लेखन कार्य सन्त पापा के लिये विश्राम का सबसे उत्तम तरीका है क्योंकि ये वे विषय हैं जो उनके अन्तरमन का स्पर्श करते हैं।"

जुलाई तथा अगस्त माह में सन्त पापा के वैयक्तिक साक्षात्कार एवं सार्वजनिक आम दर्शन समारोह स्थगित रहेंगे। तीन अगस्त को कास्टेल गोन्दोल्फो में आम दर्शन समारोह का आयोजन है। सितम्बर माह में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपनी सामान्य गतिविधि आरम्भ करेंगे यद्यपि सितम्बर की पूरा महीना वे कास्टेल गोन्दोल्फो में ही व्यतीत करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.