2011-07-13 12:40:25

लन्दनः 18-19 जुलाई को लन्दन में पवित्रभूमि पर सम्मेलन


लन्दन, 13 जुलाई सन् 2011 (सेदोक): वेस्टमिन्सटर के काथलिक महाधर्माध्यक्ष विन्सेन्ट निकोलस तथा केनटरबरी के एंगलिकन महाधर्माध्यक्ष रोवन विलियम्स द्वारा संयुक्त रूप से पवित्रभूमि के लिये एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

18 तथा 19 जुलाई के लिये निर्धारित इस सम्मेलन में उन चुनौतियों पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा जिनका सामना पवित्रभूमि में निवास करनेवाले ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को करना पड़ता है।

इस सम्मेलन में यू.के., उत्तरी अमरीका तथा यूरोप के राजनीतिज्ञों एवं वरिष्ठ ख्रीस्तीय धर्माधिकारियों सहित पवित्रभूमि के ख्रीस्तीय, यहूदी एवं मुसलमान प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

12 जुलाई को, सम्मेलन पर प्रकाशित एक प्रेस विज्ञप्ति में, महाधर्माध्यक्ष रोवन विलियम्स तथा महाधर्माध्यक्ष विन्सेन्ट निकोलस ने पवित्रभूमि के ख्रीस्तीयों के लिये एक अपील जारी की। उन्होंने पवित्रभूमि के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की दयनीय स्थिति की चर्चा की तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिये उदार मन से चंदा एकत्र करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि "यह जानते हुए कि पवित्रभूमि में जीवन यापन करनेवाले हमारे भाई बहन अत्यन्त कष्ट भोग रहे हैं हमें वहाँ के ख्रीस्तीय समुदायों के प्रति और अधिक एकात्मता दर्शाने की आवश्यकता है।"

उन्होंने आशा व्यक्त कि पवित्रभूमि और विशेष रूप से फिलीस्तीन एवं पश्चिमी तट के ख्रीस्तीयों के लिये आरम्भ की गई विकास पहलों के लिये पर्याप्त चंदा एकत्र किया जा सकेगा। सभी से उन्होंने अपील की कि पवित्रभूमि के ख्रीस्तीय समुदायों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये वे उदारता का प्रदर्शन करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.