2011-07-09 20:35:03

पूर्व मुख्यमंत्री ने ईसाइयों के योगदान की सराहना की


भोपाल, 9 जुलाई, 2011(कैथन्यूज़) शिक्षा में अद्वितीय योगदान के लिये मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री काँग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने ईसाई समुदाय की सराहना करते हुए कहा है कि मुस्लिम समुदाय ईसाइयों का अनुकरण करे।
उन्होंने कहा कि राज्य में 95 प्रतिशत ईसाई शिक्षित हैं मुस्लिमों को चाहिये कि वे ईसाइयों से सीखें।
मुस्लिम समुदाय उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करें ताकि इससे लोगों का जीवन स्तर में सुधार आयेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मुस्लिम शिक्षा सोसाइटी द्वारा भोपाल में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उपस्थित कैथोलिक कलीसिया के प्रवक्ता फादर आनन्द मुत्तुंगल को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिये उनकी तारीफ़ करते हैं और आश्वासन देते हैं कि वे अल्पसंख्यको के हक़ों की रक्षा का समर्थन करते रहेंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष और मुस्लिम एडूकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष इब्राहीम कूरायशी ने " अल्पसंख्यको के अधिकारों की रक्षा के लिये निर्भीकतापूर्ण सामने आने के लिये " फादर मुत्तुंगल की सराहना की।
फादर मुत्तुंगल ने मुस्लिमों को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिमों को चाहिये कि वे लोगों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करें न कि सिर्फ़ धार्मिक शिक्षा प्रदान करें।
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि वे जब तक अल्पसंख्यक एक होकर अपने अधिकारों के लिये आंदोलन नहीं करेंगे तो उनके ज़ायज़ अधिकारों को नज़रअंदाज़ कर दिया जायेगा।
सभा के अंत में अल्पसंख्यक समुदाय ने पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और उनसे माँग की कि वे अल्पसंख्यकों की मदद करें और उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वे उनके अधिकारों के मुद्दों को केन्द्र में उठाएँगे।
















All the contents on this site are copyrighted ©.