2011-07-07 18:20:28

धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय के सम्मान में लगी प्रदर्शनी को संत पापा ने देखा


(वाटिकन सिटी 7 जुलाई वीआर वर्ल्ड) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बुधवार 6 जुलाई को संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में स्थित ब्राचो देल कार्लो मान्यो विंग में धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय के जीवन और कार्यों पर लगायी गयी प्रदर्शनी के 15 खंडों के द्वारा धन्य जोन पौल द्वितीय की मानवीय, आध्यात्मिक और मेषपालीय यात्रा को देखा। सन 1978 में संत पापा जोन पौल द्वितीय द्वारा अपने परमाध्यक्षीय काल के आरम्भ में कहे गये वाक्य- डरो नहीं ख्रीस्त के लिए अपने दिल के दरवाजे को खोलो, प्रदर्शनी के प्रवेश द्वार के पास लिखा गया है। प्रदर्शनी में धन्य संत पापा जोन पौल के जीवन से संबंधित अनेक तस्वीरों तथा उनके द्वारा प्रयुक्त वस्तुओं और परिधानों को भी रखा गया है। संत पापा के रूप में इटली तथा इटली के बाहर सम्पन्न उनकी अनेक प्रेरितिक यात्राओं से जुड़ी अनेक सुंदर तस्वीरें भी लगायी गयी हैं। विश्व युवा दिवस समारोहों के विभिन्न अवसरों पर युवाओं के साथ ली गयी तस्वीरों, उनके द्वारा लिखित पुस्तकों और विश्वपत्रों की सूचियों को दर्शाया गया है। धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय के सम्पूर्ण जीवन तथा उनके जीवन की अनेक प्रमुख घटनाओं को बहुत ही व्यवस्थित और सुंदर तरीके से प्रस्तुत करती यह प्रदर्शनी पर्यटकों के लिए 24 जुलाई तक खुली रहेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.