2011-07-02 16:07:04

नाईजीरिया में काथलिक कार्डिनल द्वारा इस्लामिक बैंकिंग के प्रस्ताव का विरोध


नाईजीरिया में काथलिक कार्डिनल ने इस्लामिक बैंकिंग के प्रस्ताव का विरोध किया है कि यह उस अभियान का अंग है जिसके द्वारा नाईजीरिया को इस्लमिक कानून के नीचे लाना है। नाईजीरिया के केन्द्रीय बैंक के गर्वनर के प्रस्ताव में इस्लामिक बैंक का समर्थन किया है जिसके विरोध में लागोस के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अंतोनी ओकोजी ने कहा कि नाईजीरिया में ईसाईयों के दमन के लिए यह सुविचारित चाल है। उन्होंने जोर दिया कि नाईजीरिया धर्मनिरपेक्ष देश है। नाईजीरिया में इस्लामिक बैंकिंग पद्धति को लागू करने से इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा उत्पन्न पहले से विद्यमान धार्मिक तनाव को ही बढ़ावा मिलेगा।
कार्डिनल ओकोजी ने केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने प्रयासों को देश में विद्यमान बैंकों को ही मजबूत करने के लिए लगायें जो वित्तीय कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं न कि नये प्रोजेक्टों को शुरू करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.