2011-06-30 16:27:17

विश्व युवा दिवस के लिए अबतक 4 लाख 40 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया


(वाटिकन सिटी 29 जून वी आर अंग्रेजी) 26 वें विश्व युवा दिवस के आरम्भ होने में 50 दिन रह गये हैं और स्पेन की राजधानी मैड्रिड में संत पापा के साथ होनेवाले इस समारोह के लिए पंजीयन करानेवाले तीर्थयात्री युवाओं की संख्या ने रिकार्ड बनाया है। वाटिकन में सोमवार को क प्रेस सम्मेलन आयोजित किया गया था ताकि 19 से 21 अगस्त तक सम्पन्न होनेवाले 26 वें विश्व युवा दिवस समारोह के बारे में अद्यतन जानकारी दी जा सके।
लोकधर्मियों संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल स्तानिस्लास रिल्को ने कहा कि अब तक ऐसा नहीं हुआ था कि समारोह आयोजित होने के डेढ़ माह पहले ही 4 लाख 40 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया हो। उन्होंने विश्व युवा दिवस के बारे में कहा कि यह ऐसी कलीसिया का अतिविशिष्ट अनुभव है कि वह युवाओं की मित्र है, जो नयी पीढ़ी की सेवा में है। यह सार्वभौमिक कलीसिया का अनुभव है जो सम्पूर्ण विश्व को गले लगाती है, युवा चर्च है जो उत्साह से पूर्ण है।
कार्डिनल रिल्को ने विश्व युवा दिवस के संदर्भ में प्रशिक्षण के महत्व पर कहा कि मैड्रिड कार्यक्रम से पहले 260 धर्मशिक्षा सत्र 30 भाषाओं में सम्पन्न किये जायेंगे। पंजीकृत 4 लाख 40 हजार युवाओं में 745 धर्माध्यक्ष, 13455 पुरोहित और 4585 गुरूकुल छात्र होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.