2011-06-29 12:08:51

वाटिकन सिटीः पाल्लियुम ग्रहण करनेवाले महाधर्माध्यक्षों में भारत से महाधर्माध्यक्ष बाल्ला एवं बारवा


वाटिकन सिटी, 29 जून सन् 2011 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बुधवार 29 जून को वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में, विश्व व्यापी काथलिक कलीसिया के प्रथम प्रेरित सन्त पेत्रुस एवं पौलुस के महापर्व के उपलक्ष्य में ख्रीस्तयाग अर्पित किया: इस अवसर पर, उन्होंने, इस वर्ष नियुक्त 45 महाधर्माध्यक्षों को पाल्लियुम अर्थात् अम्बरिकाएँ प्रदान कीं।

अम्बरिकाएँ ग्रहण करनेवालों में भारत से हैदराबाद के महाधर्माध्यक्ष थुम्मा बाल्ला तथा कटक भूबनेश्वर के नवनियुक्त महाधर्माध्यक्ष दिव्य शब्द धर्मसमाज के जॉन बारवा भी शामिल हैं। महाधर्माध्यक्ष थुम्मा बाल्ला ने सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में ही सन्त पापा से अम्बरिका ग्रहण की जबकि वाटिकन में सम्पन्न उक्त समारोह में उपस्थित होने में असमर्थ महाधर्माध्यक्ष जॉन बारवा भारत में कार्यरत परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूत से अम्बरिका ग्रहण करेंगे।

पाल्लियुम या अम्बरिका दो इंच चौड़ा तथा 12 इंच लम्बा फीते के सदृश कपड़ा होता है जो गले, कंधे एवं छाती पर पहना जाता है। यह कपड़ा श्वेत ऊन से बनाया जाता है जिसपर छः काले क्रूस बने होते हैं। सेन्ट एग्नेस के पर्व के दिन नये ऊन पर आशीष दी जाती है और यही ऊन पाल्लियुम बनाने के काम में लिया जाता है। पाल्लियुम या अम्बरिका कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा के प्रति निष्ठा का प्रतीक है जो महाधर्माध्यक्षों को विश्व में उनके प्रतिनिधि बनने का अधिकार प्रदान करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.