2011-06-29 12:11:01

जैरूसालेमःपवित्र भूमि के देखभाल करनेवाले पुरोहितों ने सन्त पापा को भेजा बधाई सन्देश


जैरूसालेम, 29 जून सन् 2011 (सेदोक): पवित्र भूमि की देखरेख करनेवाले फ्राँसिसकन धर्मसमाज के भिक्षुओं ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पुरोहिताभिषेक की 60 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में बधाई सन्देश भेजा है।

सन्देश में भिक्षुओं के प्रमुख पियरबातिस्ता पित्साबाल्ला ने लिखा कि सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के पक्ष में सम्पादित सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के प्रेरितिक मिशन के लिये पवित्र भूमि की देकरेख करनेवाले सभी भिक्षु ईश्वर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि असीसी के सन्त फ्राँसिस के आदर्शों पर चल वे सन्त पापा के प्रति प्रभु में हर अनुग्रह की मंगलकामना करते तथा सन्त पेत्रुस के उत्तराधिकारी के प्रति आज्ञाकारिता एवं निष्ठा को नवीकृत करते हैं।

बधाई सन्देश में उन्होंने आगे लिखा, "भक्तिभाव के साथ आपके पुरोहिताभिषेक की 60 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में मध्य पूर्व एवं पवित्रभूमि के सभी तीर्थों पर सन्त फ्राँसिस धर्मसमाजी भिक्षु ख्रीस्तयाग अर्पित कर सन्त पापा के मनोरथों के लिये प्रभु ईश्वर से प्रार्थना करेंगे।

इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जलो बान्यास्को ने भी सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को एक विशेष सन्देश भेजकर उनके पुरोहिताभिषेक की 60 वीं वर्षगाँठ पर बधाईयाँ दी हैं। इस सन्देश में उन्होंने इटली तथा यूरोप में नैतिक मूल्यों के उत्थान हेतु काम करने का संकल्प भी व्यक्त किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.